कानपुर: जनपद के नौबस्ता थाना (Naubasta police station) क्षेत्र के आत्माराम चाइल्ड केयर हॉस्पिटल (Atmaram Child Care Hospital) डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक मासूम ने इलाज के अभाव में बेड पर ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-03-drfir-up10075_07102022181818_0710f_1665146898_1072.jpg)
बता दें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र में आत्माराम चाइल्ड केयर हॉस्पिटल है. जहां के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. जहां बांदा से कानपुर मलेरिया (meningitis) से ग्रसित अस्पताल में इलाज के लिए आया था. मासूम बच्चे का इलाज करने में डॉक्टर की लापरवाही से 5 अक्टूबर को बच्चे की मौत हो गई. जिस पर बच्चे के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ पर नौबस्ता थाने में तहरीर दी.
शुक्रवार को नौबस्ता थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिली थी डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. जिस पर हमने 304(A) में मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें-वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकराई, दो दिन के अंदर ऐसी दूसरी घटना