कानपुर: जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र (Bilhaur police station area) के डोडवा जमौली गांव में घर के बाहर खेल रहा एक बच्चा खेलते खेलते कुएं में गिर गया. बच्चे के कुंए में गिरने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे को कुएं में खोजने का अभियान चलाया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र (Bilhaur police station area) के उत्तरीपूरा चौकी अंतर्गत डोडवा जमौली गांव का है. जहां शनिवार की शाम किसान संतराम का 3 वर्षीय पुत्र इमानवर घर के बाहर खेलते खेलते हुए पास के ही एक कुएं गिर गया. बच्चे गिरने की सूचना पर गांव वालों की भीड़ एकत्र हो गई. ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मसक्कत के बाद कुएं से बच्चे को बाहर निकालकर तत्काल ही बिल्हौर सीएचसी (Bilhaur CHC) में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. बच्चे की मौते के बाद पूरे परिवार को रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
वहीं, इस घटना के सम्बंध में एसीपी आलोक कुमार (ACP Alok Kumar) ने बताया कि जमौली गांव में एक बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से बच्चे को कुंए से निकालकर सीएचसी बिल्हौर में इलाज के लिए भिजवाया था. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-सिपाही अपनी भतीजी से कराता था हनीट्रैप, एके 47 नाम से थी सोशल मीडिया पर मशहूर