कानपुर: यूपी की अर्थव्यवस्था (UP economy) को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. इसमें आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जब नॉलेज और जरूरत एक साथ मिल जाएंगे तो निश्चित तौर पर यूपी का विकास होगा. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने जानकारी दी.
चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि यूपी सरकार पिछले कई सालों से आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर विभिन्न मामलों पर काम कर रही है. आईआईटी कानपुर में साइबर सिक्योरिटी, गंगा सफाई, कृषि क्षेत्र समेत कई अन्य क्षेत्रों के डेवलपमेंट को लेकर अनेक स्टार्टअप संचालित हैं. यहां के विशेषज्ञ हमेशा सरकार का साथ देते हैं. इनके स्टार्टअप को देखकर मुझे बेहद खुशी है. उन्होंने कहा, कि जितने अधिक स्टार्टअप होंगे, उतने अधिक रोजगार के अवसर भी सामने आएंगे. दरअसल, यूपी के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा शनिवार को आईआईटी कानपुर के दौरे पर थे. उन्होंने यहां के कई स्टार्टअप व मेडिकल स्कूल का निरीक्षण किया. साथ ही आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित इंडियन गर्वर्नेंस समिट कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर उनके साथ मौजूद थे.
वहीं, चीफ सेक्रेटरी ने डेंगू के बढ़ते मामलो को लेकर कहा कि सतर्क रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग घरों में पानी न भरने दें. अपने आसपास सफाई रखें जिससे डेंगू से बचा जा सके. लोग फुल बांह की कमीज पहनें. डेंगू होने पर डरने के बजाय अधिक पेय पदार्थों का सेवन करें. चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि जब प्रदेश ने कोरोना फतह कर लिया तो डेंगू से जल्द प्रदेश को निजात मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें-BRD मेडिकल कॉलेज में सीएम योगी बोले, डॉक्टर बड़े परिवर्तन लाकर समाज को लाभ पहुंचाएं