कानपुर: पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है, वहीं भारत देश भी इस वायरस के कई मरीज सामने आ चुके हैं. राजधानी समेत अन्य कई महानगरों में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है. कानपुर महानगर में भी कोरोना को लेकर लोगों के बीच खौफ साफ झलक रहा है, जिससे बचने के लिए लोग मास्क खरीदकर कोरोना वायरस से बचने की जुगत लगा रहे हैं.
गरीब लोगों से बनवाया जा रहा मास्क
जिले में जब कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया तो यहां की जनता में मास्क खरीदने की होड मच गई. तो-तीन दिनों में ही सभी मेडिकल स्टोरों में मास्क की किल्लत हो गई, जिन मेडिकल स्टोरों पर मास्क उपलब्ध है वो मुहमांगे दामों पर बेचने लगे. इसका फायदा मास्क बनाने वाले लोगों ने उठाना शुरू कर दिया. वो भी मानकों को ताक पर रखकर कानपुर की कई गलियों में रह रहे गरीब लोगों को मास्क बनाने का सामान दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में अनोखे अंदाज में मनाया जाता है होली का पर्व 'गंगा मेला'
कोरोना वायरस को लेकर मास्क बनाने का ऑर्डर मिला है, मास्क बनाने का कपड़ा मिलता है, जिन्होंने मास्क बनाने का काम दिया है. उनको पच्चीस-पच्चीस की संख्या में दे दिया जाता है.
-सुलेखा, मास्क बनाने वाली महिला
कोरोना वायरस के होने के बाद डीलर ने मास्क बनाने का ठेका दिया हुआ है. यहां पर रहने वाले कई लोगों से मास्क बनवाये जा रहे हैं. हम लोगों को केवल मास्क सिलकर डीलर को देना होता है. इसके बाद वो किसको सप्लाई करता है, इसका पता नहीं है.
-दिनेश कुमार, मास्क बनाने वाले
मार्केट में मास्क की डिमांड बहुत ज्यादा है, लेकिन जितनी मांग है उतना बन नहीं पा रहा है. इन मास्क को सबसे ज्यादा अस्पतालों में दिया जा रहा है.
-मोहम्मद खालिद, मास्क बनवाने वाला ठेकेदार