ETV Bharat / state

1984 के सिख दंगा मामले में 31 आरोपियों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल - Chargesheet against Sikh riots accused

1984 के सिख दंगा मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले के 31 आरोपियों के खिलाफ एसआटी ने चार्जसीट दाखिल की है.

थाने की इमेज
थाने की इमेज
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:16 PM IST

कानपुर: 1984 सिख दंगों के मामले में एसआईटी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को एसआईटी ने 31 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. गौरतलब है कि पिछले कई माह से एसआईटी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसआईटी ने पिछले 3 से 4 माह के अंदर कुल 72 आरोपितों में से कुल 32आरोपितों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए 1984 सिख दंगों में एक आरोपी की मौत हो गई थी. अब कोर्ट ने 31 आरोपितों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल कर दी है.

बता दें कि 1984 में हुए सिख दंगा मामले में 100 से अधिक मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें कानपुर के रतनलाल नगर, गोविंद नगर, नंदलाल चौराहा, समेत अन्य कई क्षेत्रों में आगजनी, लूट, डकैती के कई मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें कुल 94 आरोपितों की गिरफ्तारी होनी थी. जिसमें से 22 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना था.

कोर्ट की ओर से गठित एसआईटी को सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 सितंबर तक का समय मिला है. ऐसे में एसआईटी जल्द से जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. डीआईजी एसआईटी बालेंदु भूषण सिंह ने बताया कि सोमवार को 31 आरोपियो के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

इसे पढ़ें- आजम खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, लेटर पैड व मोहर के गलत इस्तेमाल मामले में खारिज हुए डिस्चार्ज अर्जी

कानपुर: 1984 सिख दंगों के मामले में एसआईटी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को एसआईटी ने 31 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. गौरतलब है कि पिछले कई माह से एसआईटी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसआईटी ने पिछले 3 से 4 माह के अंदर कुल 72 आरोपितों में से कुल 32आरोपितों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए 1984 सिख दंगों में एक आरोपी की मौत हो गई थी. अब कोर्ट ने 31 आरोपितों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल कर दी है.

बता दें कि 1984 में हुए सिख दंगा मामले में 100 से अधिक मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें कानपुर के रतनलाल नगर, गोविंद नगर, नंदलाल चौराहा, समेत अन्य कई क्षेत्रों में आगजनी, लूट, डकैती के कई मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें कुल 94 आरोपितों की गिरफ्तारी होनी थी. जिसमें से 22 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना था.

कोर्ट की ओर से गठित एसआईटी को सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 सितंबर तक का समय मिला है. ऐसे में एसआईटी जल्द से जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. डीआईजी एसआईटी बालेंदु भूषण सिंह ने बताया कि सोमवार को 31 आरोपियो के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

इसे पढ़ें- आजम खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, लेटर पैड व मोहर के गलत इस्तेमाल मामले में खारिज हुए डिस्चार्ज अर्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.