कानपुर: जिले की एसटीएफ यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने बिठूर से 35 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पौने दो करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ बिठूर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसटीएफ सीओ तेजबहादुर सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले राज किशोर राम और कानपुर के चौबेपुर के रहने वाले महेश के रूप में हुई है. इसकेसाथ ही एसटीएफ सीओ ने बताया कि, नेपाल से चरस की बड़े पैमाने पर तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी. शनिवार को कानपुर की एसटीएफ यूनिट को सूचना मिली कि तस्कर चरस लेकर लखनऊ के रास्ते कानपुर आ रहे हैं. जिस पर टीम के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बिठूर पुलिस की मदद से तस्करों को मंधना की पचोर रोड के पास से दबोच लिया.