कानपुर: जिले के नवाबगंज स्थित एनआरआई सिटी अपार्टमेंट में सोमवार को अचानक से शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.
एनआरआई सिटी के टॉवर नंबर 6 में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से विद्युत डक में भीषण आग लग गई. तारों में आग लगने से अपार्टमेंट में काला धुआं उठने लगा. लोगों ने इसकी जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को दी. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. इस दौरान हाउसकीपिंग कर्मचारी ने फायर एक्सटिंग्युशर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, आग पर काबू पा लिया गया था. अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से पहले भी लगी है आग
नवंबर 2019 को पनकी साइट पांच स्थित एक नमकीन फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई थी. गार्ड की सूचना पर फैक्ट्री मालिक ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के साथ पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. हालांकि तब तक लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया था. वहीं जून 2019 को भी जिले के मंधना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई थी. आग इतनी तेज थी कि आस-पास की कई दुकानें जलाकर राख हो गई थी.