कानपुर: शहर में एक निजी मॉल मालिक के खिलाफ ऑडी स्टेडिया के निदेशक की ओर से कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. शहर का यह मामला दिनों दिन बेहद चर्चित होता जा रहा है. ऐसे में इस मामले की फाइल अब संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की टेबल पर पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर कर्नलगंज थाना पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है.
दरअसल, ऑडी स्टेडिया के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने स्वरुप नगर निवासी राजीव अग्रवाल के खिलाफ कर्नलगंज थाना में धारा 420, 506 समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी थी. पुलिस पहले तो इस मामले को टालना चाह रही थी, लेकिन शहर में जब इस मामले की चर्चा जोरों पर हुई तो पुलिस ने एक बार फिर से फाइल खोल ली है. पुलिस के अफसरों के मुताबिक अगर एफआईआर के तथ्य व साक्ष्य सत्य होंगे तो जल्द ही निजी मॉल के मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा. इस पूरे मामले पर एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खां ने बताया कि स्वरुप नगर निवासी राजीव अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. विवेचना संबंधी कवायद जारी है. साक्ष्यों की सत्यता के आधार पर कार्रवाई होगी.
ऑडी स्टेडिया के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि राजीव अग्रवाल ने कुछ माह पहले द स्पोर्ट्स हब में एक दुकान ढाई लाख रुपये प्रतिमाह किराए पर ली थी. उन्हें तीन वर्षों का कुल 90 लाख रुपये किराया जमा करना था, लेकिन जब किराए की बात की गई तो आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों संग आकर अभद्रता की. ऐसे में उनके खिलाफ कर्नलगंज थाना में एफआईआर दर्ज करा दी. वहीं, जब इस मामले पर राजीव अग्रवाल का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने न ही कॉल रिसीव की और न कोई जवाब दिया.
पढ़ेंः कानपुर के नामचीन व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लाखों रुपये हड़पने का मामला