कानपुर:जिले में रविवार की शाम बिजली विभाग के कर्मचारियों पर क्षेत्रीय लोगों ने हमला कर दिया. इसके पहले भी कानपुर में कई बार बिजली विभाग की टीम पर हमले हो चुके हैं. बिजली चोरी की सूचना पर कैस्को की विजिलेंस टीम बेकनगंज गई हुई थी. यहां केस्को की विजिलेंस टीम पर बेकनगंज के बड़ा भैंसिया हाता के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान केस्को के जेई विनोद कुमार के साथ मारपीट की गई. जेई ने क्षेत्रीय पुलिस को इस मामले में सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, जेई की तहरीर पर बेकनगंज पुलिस ने नबील अहमद समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
तहरीर के मुताबिक केस्को की विजिलेंस टीम द्वितीय के दरोगा जोर सिंह के नेतृत्व में टीम शनिवार सुबह 5:00 बजे एक हाते में घुस गई थी. वहां पर नबील अहमद के घर पर कनेक्शन के अलावा एक कटिया का तार जाते दिखा. इस पर उन्होंने बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इलाकाई लोगों ने इसका विरोध किया और जेई के साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़े-कानपुर में दीपावली से पहले घरों में छा सकता अंधेरा, जानें वजह
इलाके के उपभोक्ता गुड्डू और राजू ने बताया कि विजिलेंस टीम मोबाइल नंबर देकर परमट स्थित विजिलेंस के ऑफिस बुला रही थी. इस पर उपभोक्ताओं ने विरोध किया और कहा कि जहां कटिया मिली है वहीं कार्रवाई करें. बेकनगंज पुलिस इस्पेक्टर के मुताबिक केस्को टीम की तहरीर पर मारपीट कराने का मुकदमा रविवार को दर्ज करा लिया गया है. इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-कानपुर में गेस्टहाउस के मीटर से छेड़छाड़, संचालक पर मुकदमा