कानपुर: कुछ दिनों पहले शहर के बादशाहीनाका क्षेत्र में नगर निगम अफसरों की टीम आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पहुंची थी, तभी वहां कई महिलाओं ने अफसरों पर अभद्रता का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था. इस मामले में नगर निगम अफसरों की तहरीर पर रविवार को बादशाहीनाका थाना में भाजपा नेत्री समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बादशाहीनाका थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी दीपक सक्सेना ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि भाजपा नेत्री रिचा सक्सेना ने विरोध जताते हुए कई महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया था. ऐसे में सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं, मुकदमा लिखे जाने की जानकारी मिलने के बाद से भाजपा नेताओं के बीच यह मामला अब बेहद चर्चित हो गया है. कई पदाधिकारियों का कहना है कि जो मुकदमा लिखा गया है वह भाजपा नेत्री संगठन की मुख्य इकाई में जिला मंत्री के पद पर है. ऐसे में अब सोमवार को यह मामला और अधिक गर्मा सकता है.
नगर आयुक्त के खिलाफ की थी नारेबाजी:जिस समय नगर निगम अफसरों की टीम बादशाही नाका थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पहुंची थी, तो वहां युवाओं ने अफसरों के वाहनों का घेराव कर उन्हें कुछ देर के लिए बंधक तक बना लिया था. मामले की जानकारी के बाद कई थानों की फोर्स पहुंची थी और पुलिस के आला अफसरों ने एनाउंस करते हुए, लोगों से कहा था कि वह मौके से हट जाएं. कई घंटों तक यह ड्रामा चला था। इसके बाद जब नगर आयुक्त ने मामले का संज्ञान लिया और अफसरों की टीम को वापस बुला लिया था, तब जाकर लोग शांत हुए थे. हालांकि रविवार को कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से यह मामला पूरे शहर के लिए फिर से चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढे़ं:Kanpur News : जबरन युवती को कार में खींच रहे थे लोग, राहगीरों के विरोध किया तो चले पत्थर