कानपुर: एक कार ड्राइवर से नकद और कार छीनने का मामला सामने आया है. बदमाश उस कार को बुक कराकर यात्रा कर रहे थे. बदमाशों ने ड्राइवर से उसके पास रखे नकद रुपये, मोबाइल फोन छीन लिए. इसके साथ ही कार लेकर फरार हो गए. अब पुलिस के दो थाने आपस में मामला उलझा रहे हैं.
मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल का है. बताया जा रहा है कि लखनऊ का रहने वाला सलमान कार चलाने का काम करता है जिसे तीन लोग भाड़े पर लखनऊ से कानपुर लेकर आए थे. चकेरी के पास जब ड्राइवर ने उनसे भाड़ा मांगा उतरने के लिए कहने लगा और किराये की मांग की तो बदमाशों ने उसे असलहा दिखाया और सुनसान जगह पर ले गए.
आरोप है कि बदमाशों ने ड्राइवर के पास से दो मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये छीन लिए. इसके बाद उसे कार से धक्का देकर, कार लेकर फरार हो गए. किसी तरह ड्राइवर थाने पहुंचा और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस कार्रवाई करने के बजाय सीमा विवाद में उलझ गई. ड्राइवर एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.