कानपुर : बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद अब दि लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है. इसके लिए 19 नवंबर को मतदान होना है. वहीं आज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया.
दरअसल, लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव कोरोना की वजह से 6 महीने से टल रहा था. जिसके बाद अब एल्डर्स कमेटी ने 19 नवंबर को मतदान की तिथि चिन्हित की है. इसके तहत आज नामांकन कराने के लिए दिन सुनिश्चित किया गया था. इसमें आज अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पदों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया.
आज सभी प्रत्याशियों ने अपने दल बल के साथ जुलूस निकालकर दि लॉयर्स एसोसिएशन के ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष पद पर डॉ. रविंद्र शर्मा शैलेंद्र शुक्ला समेत अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तो वहीं महामंत्री पद पर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
अधिवक्ता हितों के लिए करेंगे काम
नामांकन दाखिल करने के बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह अधिवक्ता हितों के लिए शुरुआत से काम करते आए हैं और चुनाव जीतने के बाद भी करेंगे.
19 नवंबर को होगा मतदान
आज नामांकन होने के बाद अब चुनाव 19 नवंबर को होगा. 19 को सभी प्रत्याशियों की किस्मत बैलट पेपर में कैद होगी. वहीं 20 नवंबर को अध्यक्ष महामंत्री पद का परिणाम आएगा. बाकी अन्य पदों का परिणाम 21 और 22 नवंबर को घोषित किया जाएगा.