कानपुर: जनपद के जाजमऊ ( Jajmau in Kanpur ) में कॉल सेंटर संचालक को बदमाशों ने गोली मारकर 5 लाख 50 हजार लूट लिए और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर फ्लैट के आसपास रहने वाले लोग घर से बाहर निकलकर आए. इसके बाद मोहल्लेवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को सिविल लाइन स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.
बता दें कि जाजमऊ के पोखरपुर स्टेट एबीए कंपाउंड निवासी फारुख अहमद (36) एक कॉल सेंटर और बीसी का संचालन अपने फ्लैट में करते थे. इसमें उनके परिवार की पत्नी शमा परवीन, बेटे मोहम्मद कैफ और तीन बेटियां शामिल हैं. वहीं पूरे मामले में पत्नी शमा परवीन ने बताया कि उनके पति उन्नाव स्थित ससुराल गए थे. इसमें वह अपने साले अतीक की बीसी का 5 लाख 50 हजार रुपये नकद लेकर लौट रहे थे. उनके साढू के बेटे उमर अहमद उर्फ बंटी ने अपने साथी चांद और शानू के साथ मिलकर पति को गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस ने घायल कॉल सेंटर संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें-बस्ती में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप, प्रेमी और प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
इस मामले के बाद डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार (DCP East Pramod Kumar) ने बताया कि फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहीं हैं. आरोपी उन्नाव के शुक्लागंज के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं. आरोपियों के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर उनकी मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.