कानपुर : देशभर में शनिवार से 18 से 45 वर्ष के लोगों को टीका लगना शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश में भी इसी क्रम में एक मई से 7 जनपदों में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. कानपुर महानगर भी इन 7 जिलों में शामिल है. कानपुर महानगर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 15 सेंटर बनाए गए हैं. यहां पर 18 से 45 वर्ष के लोगों को अभी प्रारंभिक अभियान में टीका लगाया जा रहा है. कानपुर के उर्सला अस्पताल में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने फीता काटकर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की.
वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है
कानपुर में शनिवार को 15 स्थानों पर 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को टीका लगाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने उर्सला अस्पताल के कोविड सेंटर में फीता काटकर किया. सबसे पहले राहुल प्रताप साहू ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस अवसर पर मंत्री सतीश महाना ने कहा कि 18 साल से 44 साल के युवाओं को प्रधानमंत्री के आवाहन पर आज एक मई से वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ है. टीका लगवाने के लिए नौजवानों में उत्साह है. वैक्सीन ही सुरक्षा कवच के रूप में हम लोगों के सामने हैं. वैक्सीनेशन के साथ ही भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का भी सभी को पालन करना है.
इसे भी पढे़ं- कल ही होगी यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना : सुप्रीम कोर्ट
दो गज की दूरी का करें पालन
उन्होंने कहा कि मास्क लगाना है, दो गज की दूरी का पालन करना है. अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है. इस अवसर पर मंडलायुक्त कानपुर मंडल, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.