ETV Bharat / state

कारोबार के विवाद में चली गोली, जख्मी कारोबारी अस्पताल में कर रहा संघर्ष - kanpur police

कानपुर में देर रात हुई फायरिंग में एक कारोबारी घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए कानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोली लगने से घायल कारोबारी
गोली लगने से घायल कारोबारी
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 2:09 PM IST

कानपुर: जिले में दो कारोबारियों के बीच हुए आपसी विवाद में गोली चल गई. जिसमें एक पक्ष का व्यवसायी घायल हो गया. ये घटना देर रात 7 से 8 बजे के बीच की है. घायल कारोबारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मौक पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कारोबारियों के आपसी विवाद में चली गोली

ये मामला जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके का है. जहां एक कारखाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. उसी के समझौतों के लिए दोनों पक्ष आए हुए थे. घटना की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.

कानपुर

आपको बता दें कि कानपुर के जाजमऊ दरगाह शरीफ निवासी आरिफ अपने भाई आसिफ के साथ कारखाने की देखरेख करता है. आसिफ का कुछ दिन पहले जाजमऊ के रहने वाले सलमान, गोलू और फुरकान से किसी काम को लेकर विवाद हो गया था. विवाद को सुलझाने के लिए ही दोनों पक्ष बंगाली घाट पर इकट्ठा हुए थे. जहां पर आरिफ अपने साथी शोएब के साथ पहुंचा और बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई.

इस दौरान सलमान, गोलू और फुरकान ने आरिफ पर कट्टे से फायरिंग कर दिया. जिससे आरिफ घायल हो गया. आनन-फानन में आरिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

कानपुर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि दो पक्षों में हुए विवाद में समझौते के दौरान गोली चलने की बात सामने आई है. जिससे आरिफ नाम का युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग से दबंगों ने किया गैंगरेप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

कानपुर: जिले में दो कारोबारियों के बीच हुए आपसी विवाद में गोली चल गई. जिसमें एक पक्ष का व्यवसायी घायल हो गया. ये घटना देर रात 7 से 8 बजे के बीच की है. घायल कारोबारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मौक पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कारोबारियों के आपसी विवाद में चली गोली

ये मामला जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके का है. जहां एक कारखाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. उसी के समझौतों के लिए दोनों पक्ष आए हुए थे. घटना की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.

कानपुर

आपको बता दें कि कानपुर के जाजमऊ दरगाह शरीफ निवासी आरिफ अपने भाई आसिफ के साथ कारखाने की देखरेख करता है. आसिफ का कुछ दिन पहले जाजमऊ के रहने वाले सलमान, गोलू और फुरकान से किसी काम को लेकर विवाद हो गया था. विवाद को सुलझाने के लिए ही दोनों पक्ष बंगाली घाट पर इकट्ठा हुए थे. जहां पर आरिफ अपने साथी शोएब के साथ पहुंचा और बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई.

इस दौरान सलमान, गोलू और फुरकान ने आरिफ पर कट्टे से फायरिंग कर दिया. जिससे आरिफ घायल हो गया. आनन-फानन में आरिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

कानपुर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि दो पक्षों में हुए विवाद में समझौते के दौरान गोली चलने की बात सामने आई है. जिससे आरिफ नाम का युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग से दबंगों ने किया गैंगरेप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : Jun 18, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.