कानपुर: झकरकटी बस स्टेशन के आरएम राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की देर शाम विकास नगर डिपो की एसी बस प्रयागराज जाने के लिए झकरकटी बस स्टैंड पर आ रही थी. तभी अचानक झकरकटी पुल पर बस का ब्रेक फेल हो गया. बस में सवार चालक ने गियर को डाउन कर बस को धीरे करने की कोशिश की.
राजेश सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड से 20 मीटर की दूरी पर घुसते ही किदवई नगर डिपो की बस खड़ी हुई थी. जिसमें बस चाकल ने एक बस में टक्कर मारकर रोकने की कोशिश की, लेकिन उसी बीच वहां कई यात्री खड़े हुए थे जो हादसे की चपेट में आ गए. जिसके चलते एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो घायल यात्रियों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जबकि एक झकरकटी बस स्टैंड की बस का परिचालक था. जिसको कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वही तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाबू पुरवा पुलिस ने क्रेन बुलवाकर बस को साइड कराया साथ ही परिचालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.