कानपुर: बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार रात टाट मिल चौराहे पर अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दुघर्टना में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद डीसीपी पूर्वी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा रही है. घायलों को पास के ही कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
महानगर में देर रात हुए बस हादसे में पुलिस ने बस चालक सत्येंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. सत्येंद्र सिंह यादव बस चला रहा था. उसके नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद से ही चालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षद्रशियों के मुताबिक, घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटते हुए निकल गई. रास्ते में पड़ने वाला ट्रैफिक बूथ भी टूट गया. इस मार्ग दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें: Gonda Road Accident: गड्ढे में गिरी श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित पिकअप, 4 की मौत 40 घायल
सूचना पर डीसीपी पूर्वी, बाबूपुरवा, रेलबाजार और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए कई लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही सभी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा कर बचाव कार्य शुरू किया. जिनकी पहचान हो गई है पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप