कानपुर: जनपद के नौबस्ता से लापता एक युवक की सचेंडी में जलाकर नृशंस हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा चकेरी में एक युवती को जलाकर मारने के मामले का आरोपी था. इसके चलते लड़की के पिता और भाइयों ने उनके बेटे को अगवा कर ठीक उसी तरह जलाकर हत्या करके बदला लिया है. शव की शिनाख्त होते ही एसपी, डीसीपी साउथ समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला चकेरी के शिवकटरा हरिजन बस्ती (Shivkatra Harijan Basti) से जुड़ा हुआ है. यहां के रहने वाला अमित कुमार नाम का एक युवक वाटर प्यूरीफायर का काम करता था. मृतक अमित के पिता अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को नौबस्ता में आरओ की कंप्लेन ठीक करने की बात कहकर अमित घर से निकला था. इसके बाद रात तक घर नहीं लौटा. फोन भी बंद आ रहा था. काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो नौबस्ता थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद रविवार को सचेंडी थाना क्षेत्र के भैलामऊ एमपीसीसी प्लांट के सामने झाड़ियों में सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला था. शव के पास ही बाइक खड़ी थी और उसके ऊपर युवक का बैग भी रखा था. जांच करने पर पता चला कि नौबस्ता से लापता चकेरी शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी अमित कुमार का शव है. परिजनों ने शव के पास मिली बाइक और बैग से अमित की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें- युवक ने टशन में लगाई थी 40 दुकानों में आग, गिरफ्तार
मृतक के परिजनों का आरोप है कि चकेरी के गिरिजा नगर निवासी संतोष कुमार मिश्रा की 23 वर्षीय बेटी ज्योति मिश्रा का 26 अक्तूबर 2021 को चकेरी में रेलवे लाइन किनारे जला हुआ शव मिला था. युवती के परिजनों ने अमित समेत अन्य युवकों पर जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी के चलते बीते शनिवार को ज्योति हत्याकांड के मामले में कोर्ट में तारीख थी. बेटा अपनी मां के साथ कोर्ट में तारीख पर गया था, लेकिन दूसरे पक्ष से कोई भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ था. इसके बाद आरओ की कंप्लेन ठीक करने की बात कहकर शाम को नौबस्ता के लिए निकला था. आरोप है कि मृतक ज्योति के परिजनों ने साजिश करके उसे बुलाया और अगवा करने के बाद जलाकर नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया है. मृतक के पिता ने नौबस्ता थाने में तहरीर दी है. वही अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.