कानपुर: जिले में मामूली बात को लेकर कुछ दबंग एक अधिवक्ता के घर के अंदर घुसकर परिजनों पर हमला बोल दिया. दबंगों ने बुजुर्ग पिता और घर की बच्चियों की पिटाई कर दी. 10 से अधिक दबंगों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा. दबंगों ने बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को नहीं बक्शा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
घटना नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके की है. मामले में पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, वकील ने एक नाबालिग बच्चे को तेज रफ्तार से कार चलाने से मना किया था. जिसके बाद गुस्साए लड़के ने अपने साथियों के साथ वकील पर के घर पर हमला बोल दिया. दबंगों ने वकील, उसकी पत्नी, बेटी और बुजुर्ग पिता को जमकर पीटा. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वकील नौबस्ता थाना में प्रार्थना पत्र देकर 15 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. वकील का आरोप है कि दबंगों ने उसे जान से मारने और उसकी बेटी को उठा ले जाने की धमकी भी दी.
आपको बता दें कि सोमवार दोपहर नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम में रहने वाले अधिवक्ता उपमन्यु सिंह घर के बाहर थे, तभी एक नाबालिग लड़का तेज रफ्तार कार चलाता हुआ उनके घर के बाहर से निकला, जिससे कीचड़ उछलकर उन पर गिर गया. इस पर वकील ने आगे जाकर कार सवार को रोका और उसे लिमिट में कार चलाने की हिदायत देते हुए डांटा और एक थप्पड़ भी मार दिया. उस वक्त तो लड़का वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के संग वकील के घर आ धमका. दरवाजा खुलाने के बाद हंटर नाम से क्षेत्र में कुख्यात लड़के ने वकील पर हमला बोल दिया.
बीच बचाव करने पर वकील की पत्नी, पिता को भी जमकर पीटा. मारपीट की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पीड़ित वकील ने नौबस्ता थाना पहुंच कर आरोपी हंटर सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. वकील उपमन्यु सिंह ने बताया कि दबंगों ने उनकी पत्नी से अश्लीलता की और बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी साउथ बी मूर्थी का कहना है कि दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.