कानपुर:कानपुर नगर के बर्रा बाईपास पर स्थित गेस्टहाउस दिव्यांशी गार्डेन में बुधवार को केडीए (KDA) का बुलडोजर गरजा. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गेस्टहाउस के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया. गेस्ट हाउस प्रसपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष का है.
कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) के वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर केडीए की टीम बर्रा बाईपास पर स्थित गेस्टहाउस दिव्यांशी गार्डेन पहुंची. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. बुलडोजर ने गेस्टहाउस के अवैध निर्माण को ढहा दिया. केडीए के मुताबिक यह गेस्टहाउस प्रसपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति का है. इसे फर्जी रजिस्ट्री कर बनाया गया था.
केडीए के मुताबिक 2009 में इसकी फर्जी रजिस्ट्री कराने के बाद अवैध निर्माण कराया गया था. यह जमीन केडीए की है. अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने के लिए केडीए ने यह कार्रवाई की है. केडीए के ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि 2009 में केडीए की जमीन पर अवैध कब्जा कर दिव्यांशी गार्डेन बनाया गया था. साथ ही फर्जी नक्शा बनवाकर फर्जी रजिस्ट्री भी करवा ली गई थी. इसी के चलते कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः सूखे को लेकर सीएम योगी ने दिए ये निर्देश, लगान रहेगी स्थगित और डीएम देंगे रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः ब्रह्मास्त्र फिल्म देखनेवाले हिंदुओं का करेंगे मुंह काला, राष्ट्रीय हिंदू परिषद की धमकी