ETV Bharat / state

चाकू से गोदकर महिला की निर्मम हत्या - bidhanu kanpur latest news

यूपी के कानपुर में शुक्रवार को एक 54 वर्षीय महिला के हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला की निर्मम हत्या
महिला की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 2:43 PM IST

कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक चाकू से गोदकर शिक्षक के 54 वर्षीय पत्नी की हत्या की गई है. इस हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला की निर्मम हत्या

जानें पूरा मामला
यह घटना जिले के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर की है. शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई.

आपको बता दें कि बिधनू क्षेत्र के गोपाल नगर में रहने वाले शिक्षक पति और पत्नी घर में अकेले रहते थे. वहीं सुबह होते ही शिक्षक पति रोजाना की तरह दूध लेने के लिए घर के बाहर गए हुए थे और जब वापस लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था.

दरवाजे को बार-बार खटखटाने और आवाज देने के बाद भी नहीं खुला, जिसके बाद शिक्षक पति दूसरे घर की छत से कूदकर अपने घर पर गए, तो देखा कि उनकी पत्नी जमीन पर गिरी पड़ी हुई थी. उनके शरीर से खून की धार बह रही थी, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस का बयान
वहीं एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. इसमें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि घर का सारा सामान जस का तस है. कुछ भी फैला हुआ नहीं है. वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम को जानकारी दे दी गई है. टीमें जांच में जुटी हुई हैं.

कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक चाकू से गोदकर शिक्षक के 54 वर्षीय पत्नी की हत्या की गई है. इस हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला की निर्मम हत्या

जानें पूरा मामला
यह घटना जिले के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर की है. शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई.

आपको बता दें कि बिधनू क्षेत्र के गोपाल नगर में रहने वाले शिक्षक पति और पत्नी घर में अकेले रहते थे. वहीं सुबह होते ही शिक्षक पति रोजाना की तरह दूध लेने के लिए घर के बाहर गए हुए थे और जब वापस लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था.

दरवाजे को बार-बार खटखटाने और आवाज देने के बाद भी नहीं खुला, जिसके बाद शिक्षक पति दूसरे घर की छत से कूदकर अपने घर पर गए, तो देखा कि उनकी पत्नी जमीन पर गिरी पड़ी हुई थी. उनके शरीर से खून की धार बह रही थी, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस का बयान
वहीं एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. इसमें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि घर का सारा सामान जस का तस है. कुछ भी फैला हुआ नहीं है. वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम को जानकारी दे दी गई है. टीमें जांच में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.