कानपुर : जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पीड़ित पति ते मुताबिक रुचि ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ शादी कर ली. शादी के पांचवें महीने में रुचि घर से लगभग पांच लाख के जेवरात और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गई.
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले अमित शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोविंदनगर निवासी बृज मोहन की बेटी ने प्रेमजाल में फंसा कर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद कुछ समय तक घर मे सब ठीक चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही महिला लड़ाई झगड़ा करने लगी. कुछ दिन बाद वह घर से लाखों के जेवर सहित हजारों रुपये की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गई.
अमित ने बताया कि "मैं लगातार रुचि के बारे में पता लगा रहा था,. इसी दौरान मेरे पास उसका एक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. वीडियो में मैंने देखा कि रुचि किसी लड़के से तीसरी शादी रचा रही है. इस वीडियो के बारे में मैंने और जानकारी जुटाई तो पता चला कि बीते 2 जुलाई 2021 को उसने तीसरी शादी की है."
इसे भी पढ़ें- कम बाराती देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार...दूल्हा भी कम नहीं
पीड़ित ने बताया कि रुचि के माता-पिता, भाई और भाभी मिलकर एक संगठित गिरोह चला रहे हैं. रुचि लड़कों को अपने प्रेमजाल में फांसती है. इसके बाद शादी करती है और मौका देखकर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती है. इस काम में उसका पूरा परिवार मदद करता है. अमित के मुताबिक रुचि के पहले पति आर्यन के साथ तो मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखाने की धमकी दी गई थी.