ETV Bharat / state

गबन के आरोप से परेशान शाखा प्रबंधक ने की खुदकुशी - कानपुर खबर

कानपुर महानगर में रुपयों के गबन के आरोप से परेशान बैंक के प्रबंधक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को जांच में प्रबंधक के घर से एडीएम के नाम पर लिखा हुआ एक पत्र मिला. इसमें उन्होंने लिखा था कि वह बेकसूर हैं. वहीं, इस मुद्दे पर परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में थे. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है.

गबन के आरोप से परेशान शाखा प्रबंधक ने की खुदकुशी
गबन के आरोप से परेशान शाखा प्रबंधक ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 11:44 AM IST

कानपुर: कानपुर महानगर मे रुपयों के गबन के आरोप में परेशान बैंक के प्रबंधक ने फांसी लगाकर जान दे दी. इतना ही नहीं प्रबंधन ने अपने एग्जाम के नाम पत्र लिखा जिसमें उसने अपनी कोई गलती न होने की बात कही. इसके साथ ही उसने कहा कि वह पूरी तरीके से ईमानदार है. उसने किसी भी प्रकार का कोई गबन नहीं किया है.

आपको बता दें कि मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आवास विकास में अजीत सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. अजीत सिंह बिरहाना रोड स्थित केनरा बैंक में शाखा प्रबंधक के तौर पर काम कर रहे थे. उनके ऊपर 5 लाख के गबन का आरोप था, जिसको लेकर वह परेशान रहते थे.

गबन के आरोप के चलते उसने फांसी लगा ली. फांसी की जानकारी होते हुए परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम फॉरेंसिक टीम को लेकर उनके घर पहुंची और वहां जांच शुरु की. पुलिस को जांच में एडीएम के नाम पर लिखा हुआ एक पत्र मिला. इसमें उन्होंने अपने को बेकसूर बताया था और उनसे हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगी थी. वहीं, इस मुद्दे पर परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में थे.

कानपुर: कानपुर महानगर मे रुपयों के गबन के आरोप में परेशान बैंक के प्रबंधक ने फांसी लगाकर जान दे दी. इतना ही नहीं प्रबंधन ने अपने एग्जाम के नाम पत्र लिखा जिसमें उसने अपनी कोई गलती न होने की बात कही. इसके साथ ही उसने कहा कि वह पूरी तरीके से ईमानदार है. उसने किसी भी प्रकार का कोई गबन नहीं किया है.

आपको बता दें कि मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आवास विकास में अजीत सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. अजीत सिंह बिरहाना रोड स्थित केनरा बैंक में शाखा प्रबंधक के तौर पर काम कर रहे थे. उनके ऊपर 5 लाख के गबन का आरोप था, जिसको लेकर वह परेशान रहते थे.

गबन के आरोप के चलते उसने फांसी लगा ली. फांसी की जानकारी होते हुए परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम फॉरेंसिक टीम को लेकर उनके घर पहुंची और वहां जांच शुरु की. पुलिस को जांच में एडीएम के नाम पर लिखा हुआ एक पत्र मिला. इसमें उन्होंने अपने को बेकसूर बताया था और उनसे हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगी थी. वहीं, इस मुद्दे पर परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.