कानपुरः पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया सट्टा माफिया राजेश यादव उर्फ राजा का बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन मिला है. नेपाल में राजेश यादव के कैसीनो में सजने वाली महफिलों में सट्टा और शराब की महफिल में बड़े कारोबारी और शातिर अपराधी शामिल होते थे. नेपाल के कसीनों में सजने वाली महफिलों में बॉलीवुड एक्ट्रेस को राजेश बुलवाता था. राजेश एक्ट्रेस और बड़े लोगों के के साथ फोटो खिंचवा कर खुद को वाइट कालर साबित करना चाहता था. राजेश का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.
सट्टे का पैसा कानपुर लेने आया था राजेश
बता दें कि कानपुर में शुक्रवार को पुलिस ने सट्टा माफिया राजेश यादव को गिरफ्तार किया था. राजेश के पास से पुलिस को तीन लाख 5 हजार रुपये और पौने दो किलो गांजा बरामद हुआ था. अकेले आईपीएल में राजेश ने नेपाल में बैठ कर 10 करोड़ का सट्टा खिलवाया था. पुलिस का दावा है कि वह यही रकम वसूलने कानपुर आया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर राजेश यादव को धर दबोचा था.
कानुपर में राजेश के खिलाफ कई मामले दर्ज
सट्टा माफिया राजेश पर कानपुर में हत्या और हत्या के प्रयास सहित गम्भीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को राजेश के पास से सट्टे की दो डायरियां भी बरामद हुई थी. डायरी में करोड़ो के सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ था. पुलिस ने राजेश के पास से बरामद डायरी और मोबाइल के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर मिले एक्ट्रेस के साथ राजेश के फोटो
पुलिस ने तफ्तीश की आगे बढ़ाया तो राजेश के मोबाइल और सोशल मीडिया एकाउंट पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ उसके फोटो मिले. राजेश यादव नेपाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्रोग्राम आयोजित कराता था. पुलिस अब उसकी कॉल डिेटेल, व्हाट्सएप चैट के जरिए बड़े कारोबारियों और बॉलीवुड से उसके कनेक्शन की तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि सट्टे या नशे के कारोबार से बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी कनेक्शन हो सकता है.