कानपुर : जनपद के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में 60 से अधिक पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. लेकिन अब विश्वविद्यालय में हड्डी रोग से जुड़े सभी तरह के इलाज लोग करा सकते हैं. यहां मात्र 50 रुपये में हर मरीज का इलाज किया जाता है. विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस विभाग में फिजियोथेरेपी की ओपीडी रोजाना संचालित होने लगी है. यहां कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों से भी मरीज आकर अपना इलाज करा रहे हैं. रोजाना यहां औसतन मरीजों की संख्या 40 से 50 होती है.
यह भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव अब भी ICU में, यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या
इस मामले में फिजियोथेरेपी से जुड़ी जो भी दिक्कतें हैं. उनमें मरीजों को कई दिनों तक ट्रीटमेंट कराना होता है. निजी अस्पतालों या फिजियोथेरेपी केंद्रों में इसके लिए बहुत अधिक राशि खर्च करनी होती है. इस मामले में स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डा.दिग्विजय शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के हेल्थ साइंस विभाग (health science department) में मरीज महज 50 रुपये में अपना इलाज करा सकते हैं.