ETV Bharat / state

तेरी गलियां, गलियां... तेरी गलियां पर अंकित तिवारी ने झुमाया, छात्र और चिकित्सक भी थिरके - your streets streets

शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) की ओर से एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यकर्म में बालीवुड गायक अंकित (Singer Ankit Tiwari) ने अपने अनूठे अंदाज में सभी लोगों का दिल जीत लिया.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Dec 17, 2023, 10:48 AM IST

गायक अंकित तिवारी की प्रस्तुति.

कानपुर: तेरी गलियां, गलियां...तेरी गलियां...। मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां...। बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने जैसे ही स्टेज से ये गाना शुरू किया तो सामने मैदान में मौजूद डॉक्टर और छात्र खुशी से झूम उठे. बालीवुड गायक ने अपने अनूठे अंदाज से सभी का दिल जीता और एक के बाद एक शानदार गानों की प्रस्तुति से ऑडियंस को थिरकने पर विवश कर दिया.

जैसे ही बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने गाना तू है कि नहीं...शुरू किया तो उस समय ऑडियंस का उत्साह देखते ही बना. सभी ऑडियंस गायक अंकित के साथ झूमने के लिए स्टेज की ओर बढ़े, तो वहीं तमाम छात्रों ने अपने स्मार्टफोन से इस यादगार पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया. बालीवुड सिंगर द्वारा गानों की प्रस्तुति से जोश इतना हाई था कि इस सर्द भरी रात में भी छात्रों को पसीना आ रहा था. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओर से तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.



बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानपुर से उनका अटूट लगाव है. कानपुर के लोग उन्हें बहुत अधिक प्यार करते हैं. उन्हें अगर पता लगता है कि कोई कार्यक्रम कानपुर में है तो वह खुशी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर साल दीपावली पर अपने घर कानपुर जरूर आते हैं. वह कानपुर की गलियों को कभी नहीं भूल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नर्सिंगहोम में नर्स को बंधक बना छेड़छाड़ का वीडियो रिकार्ड किया, सहकर्मी बोला-संबंध बनाओ वरना वायरल कर दूंगा

यह भी पढ़ें- ग्राहक बन पहुंचा युवक सराफा दुकान से 6 सोने की चेन लेकर भागा, भीड़ ने पीट-पीटकर किया बेहोश

गायक अंकित तिवारी की प्रस्तुति.

कानपुर: तेरी गलियां, गलियां...तेरी गलियां...। मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां...। बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने जैसे ही स्टेज से ये गाना शुरू किया तो सामने मैदान में मौजूद डॉक्टर और छात्र खुशी से झूम उठे. बालीवुड गायक ने अपने अनूठे अंदाज से सभी का दिल जीता और एक के बाद एक शानदार गानों की प्रस्तुति से ऑडियंस को थिरकने पर विवश कर दिया.

जैसे ही बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने गाना तू है कि नहीं...शुरू किया तो उस समय ऑडियंस का उत्साह देखते ही बना. सभी ऑडियंस गायक अंकित के साथ झूमने के लिए स्टेज की ओर बढ़े, तो वहीं तमाम छात्रों ने अपने स्मार्टफोन से इस यादगार पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया. बालीवुड सिंगर द्वारा गानों की प्रस्तुति से जोश इतना हाई था कि इस सर्द भरी रात में भी छात्रों को पसीना आ रहा था. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओर से तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.



बालीवुड गायक अंकित तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानपुर से उनका अटूट लगाव है. कानपुर के लोग उन्हें बहुत अधिक प्यार करते हैं. उन्हें अगर पता लगता है कि कोई कार्यक्रम कानपुर में है तो वह खुशी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर साल दीपावली पर अपने घर कानपुर जरूर आते हैं. वह कानपुर की गलियों को कभी नहीं भूल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नर्सिंगहोम में नर्स को बंधक बना छेड़छाड़ का वीडियो रिकार्ड किया, सहकर्मी बोला-संबंध बनाओ वरना वायरल कर दूंगा

यह भी पढ़ें- ग्राहक बन पहुंचा युवक सराफा दुकान से 6 सोने की चेन लेकर भागा, भीड़ ने पीट-पीटकर किया बेहोश

Last Updated : Dec 17, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.