कानपुर: अनलॉक-1 में कई दुकानों और ऑफिस को खोलने का अनुमति दे दी गई है, लेकिन जिम, फिटनेस सेंटर और योग सेंटर को अभी भी खोलने की मनाही है. कानपुर में बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने आज जिम खोले जाने की अपील की. एसोसिएशन के सदस्यों ने बैनर-पोस्टर लेकर सरकार से अपील की.
बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि रावत ने बताया कि सभी जिम, फिटनेस सेंटर और योग सेंटर बंद होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. 15 मार्च से जिम बंद कर दिए गए, वहीं लॉकडाउन-3 में सबसे पहले शराब के ठेके खोले गए. उसके बाद कुछ दूसरी सेवाएं शुरू की गईं. सरकार ने सभी शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, धार्मिक स्थल, रेल सेवा, बस सेवा, राष्ट्रीय हवाई सेवा, रेस्टोरेंट, सैलून इत्यादि चालू करने के अनलॉक-1 में आदेश दिए गए हैं. इस बार भी जिम खोलने के आदेश नहीं दिए गए हैं. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्यों के पास तीन महीने से कोई काम नहीं है. इस वजह से सभी के सामने आर्थिक संंकट की स्थिति पैदा हो गई है.
ट्रेनर्स हुए बेरोजगार
जिम के कोच व स्टाफ की तनख्वाह, बिजली का बिल, बच्चों के स्कूल की फीस, जिम का किराया, परिवार का पालन-पोषण आदि खर्चो का बोझ है. अब इस स्थिति में जिम बंद होने की कागार पर हैं. वहीं कई जिम बंद भी हो गए हैं. इस वजह से कई जिम ट्रेनर बेरोजगार हो गए हैं और नए काम की तलाश में भटक रहे हैं.
जिम खुलने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मिलेगी मदद
जिल एसोसिएशन का कहना है कि एक तरफ तो सरकार कहती है कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ मगर फिटनेस सेंटर बंद होने से ये सम्भव नहीं है. अनलॉक-1 में उम्मीद थी कि जिम या योग सेंटर खोल दिए जाएंगे मगर सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. इस कारण जिम संचालक बहुत ही बुरी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जिम को खोलने का आदेश जारी किया जाये. सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए जिम खोले जाएंगे.