ETV Bharat / state

कारगिल पार्क में 1 नवंबर से लीजिए बोटिंग का मजा, हाई स्पीड बोट के साथ ही पैडल बोट की भी सुविधा - boating in Kargil Park kanpur

कानपुर वासियों को नगर निगम एक अच्छी खबर देने जा रही है. जहां अब जल्द ही शहरवासी कारगिल पार्क मोतीझील में बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे. दरअसल, आगामी 1 नवंबर से कानपुर वासियों के लिए नगर निगम बोटिंग की सुविधा शुरू करने जा रही है.

बोटिंग.
बोटिंग.
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 11:25 AM IST

कानपुर: कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही शहरवासी कारगिल पार्क मोतीझील में बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे. क्योंकि नगर निगम आगामी 1 नवंबर से कानपुर वासियों के लिए बोटिंग की सुविधा शुरू करने जा रही है. यहां कारगिल पार्क मोतीझील में आने वाले पर्यटक जल्द ही अत्याधुनिक बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. कानपुर नगर निगम यह सुविधा लोगों के लिए पीपीपी मॉडल पर शुरू करने जा रहा है, जिसका ट्रायल बोटिंग के लिए अधिकृत की गई कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है. इसके चलते लोग अब अगामी 1 नवंबर से इस बोटिंग का आनंद ले सकेंगे.

जानकारी देतीं महापौर प्रमिला पाण्डेय.

गौरतलब है कि कानपुर नगर निगम शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कुछ न कुछ खास जरूर करता रहता है. वहीं, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भी नगर निगम ने तकरीबन साढ़े 4 करोड़ रुपये से कारगिल पार्क का सुंदरीकरण कराया है, जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही कारगिल पार्क में बने सिंथेटिक ट्रेक का शुभारंभ भी किया गया था. वहीं, कारगिल पार्क को शहर का पिकनिक स्पॉट माना जाता है. इसलिए इसमें कानपुर नगर निगम द्वारा यहां पर आने वाले लोगों के लिए कुछ न कुछ खास होता रहता है.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि शहर वासियों के लिए कारगिल पार्क मोतीझील में 1 नवंबर से बोटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां की झील में अभी 15 पैडल बोट, 4 शिकार बोट, और 1 स्ट्रीमर बोट का संचालन किया जा रहा है. जिनका ट्रायल किया जा रहा है और शहरवासी नवंबर के पहले सप्ताह से ही इसका आनंद उठा सकेंगे. नवंबर के पहले सप्ताह में ही इसे जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी बोटिंग के लिए लगने वाले शुल्क और समय की घोषणा नहीं की गई है. दिवाली के बाद इसके शुल्क और समय की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- पर्यटक घर बैठकर बुककर सकेंगे बोटिंग और आरती, तैयारी में जुटा प्रयागराज मेला प्राधिकरण

कानपुर: कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही शहरवासी कारगिल पार्क मोतीझील में बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे. क्योंकि नगर निगम आगामी 1 नवंबर से कानपुर वासियों के लिए बोटिंग की सुविधा शुरू करने जा रही है. यहां कारगिल पार्क मोतीझील में आने वाले पर्यटक जल्द ही अत्याधुनिक बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. कानपुर नगर निगम यह सुविधा लोगों के लिए पीपीपी मॉडल पर शुरू करने जा रहा है, जिसका ट्रायल बोटिंग के लिए अधिकृत की गई कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है. इसके चलते लोग अब अगामी 1 नवंबर से इस बोटिंग का आनंद ले सकेंगे.

जानकारी देतीं महापौर प्रमिला पाण्डेय.

गौरतलब है कि कानपुर नगर निगम शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कुछ न कुछ खास जरूर करता रहता है. वहीं, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भी नगर निगम ने तकरीबन साढ़े 4 करोड़ रुपये से कारगिल पार्क का सुंदरीकरण कराया है, जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही कारगिल पार्क में बने सिंथेटिक ट्रेक का शुभारंभ भी किया गया था. वहीं, कारगिल पार्क को शहर का पिकनिक स्पॉट माना जाता है. इसलिए इसमें कानपुर नगर निगम द्वारा यहां पर आने वाले लोगों के लिए कुछ न कुछ खास होता रहता है.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि शहर वासियों के लिए कारगिल पार्क मोतीझील में 1 नवंबर से बोटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां की झील में अभी 15 पैडल बोट, 4 शिकार बोट, और 1 स्ट्रीमर बोट का संचालन किया जा रहा है. जिनका ट्रायल किया जा रहा है और शहरवासी नवंबर के पहले सप्ताह से ही इसका आनंद उठा सकेंगे. नवंबर के पहले सप्ताह में ही इसे जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी बोटिंग के लिए लगने वाले शुल्क और समय की घोषणा नहीं की गई है. दिवाली के बाद इसके शुल्क और समय की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- पर्यटक घर बैठकर बुककर सकेंगे बोटिंग और आरती, तैयारी में जुटा प्रयागराज मेला प्राधिकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.