कानपुर: बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के दसवीं के 3 छात्रों एक बहुत ही गजब का कारनामा कर दिखाया है. इन बच्चों ने एक डिवाइस इजाद की है, जिसका नाम ऑटोक्लिक रखा है. यह एक ऐसी डिवाइस है जो आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगी.
दसवीं के छात्रों ने बनाई स्टार्टअप कंपनी-
डिवाइस को गूगल होम असिस्टेंट ऐमेज़ॉन और अलास्का की मदद से अपने मोबाइल से ही कमांड देकर घर की रोजमर्रा में प्रयोग करने वाली वस्तुएं जैसे एसी, टीवी, फैन, बल्ब आदि को मोबाइल से कमांड देकर स्विच ऑफ या स्विच ऑन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: महिला ने की वाइफ स्वैपिंग की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पिछले 2 महीनों से अपने बाकी दो सदस्यों के साथ इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे थे इस कामयाबी के बाद IIT कानपुर 2019 ई-सबमिट प्रतियोगिता मेंपार्टिसिपेट भी किया, जिसमें इस प्रोडक्ट की बहुत ही सराहना की गई और एशिया में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
-श्रीधर, छात्र