ETV Bharat / state

भाजपा तलाशे दावेदार, एमएलसी चुनाव में टक्कर के लिए हेमराज सिंह गौर तैयार - एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल

खंड शिक्षक चुनाव को लेकर भाजपा और अन्य दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. 30 जनवरी को खंड शिक्षक व स्नातक का चुनाव (block teacher election) होना है. शिक्षकों के गुट शर्मा गुट की तरफ से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है.

Etv Bharat
खंड शिक्षक चुनाव
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 5:28 PM IST

एमएलसी चुनाव में हेमराज सिंह गौर को शर्मा गुट ने बनाया प्रत्याशी

कानपुर: सर्दी का मौसम में इंटर कालेजों में एक ओर जहां पढ़ाई पूरी तरह से ठप है. वहीं, दूसरी ओर खंड शिक्षक चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म है. इस चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां अपने दावेदारों को तलाशना शुरू कर दिया है. वहीं शिक्षकों के सबसे बड़े गुट शर्मा गुट से एक बार फिर अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौर ताल ठोंकने को तैयार हैं. मौजूदा समय में कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक सीट से एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल के भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी है, हालांकि इन दिनों वह बीमार हैं और लखनऊ में अपना इलाज करा रहे हैं.

खंड शिक्षक चुनाव के संभावित प्रत्याशी कोहरे में भी ग्रामीण परिवेश की ओर अधिक से अधिक रुख कर रहे हैं. ताकि चुनाव के दौरान उन्हें शिक्षकों का वोट मिल सके. खंड शिक्षक सीट के लिए करीब 19 हजार से अधिक मतदाता वोट करेंगे. वहीं स्नातक एमएलसी के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव को मिलाकर कुल दो लाख से अधिक शिक्षक मतदान करेंगे.

खंड शिक्षक के लिए भाजपा से कई दावेदार: खंड शिक्षक सीट के लिए भाजपा से डॉ. दिवाकर मिश्रा, शैलेंद्र द्विवेदी समेत कई अन्य नामों की चर्चा है. इसी तरह उन्नाव से जो नाम सबसे अधिक चर्चा में है वह प्रबंधक वेणुरंजन भदौरिया का है, जबकि पुखरांया से शिक्षक वीके मिश्रा खंड शिक्षक एमएलसी के चुनाव में हाथ आजमाने की पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. 3 अलग-अलग जिलों से शिक्षकों की भागीदारी होने के चलते इस चुनाव को बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. इसी तरह स्नातक सीट के लिए सपा ने जहां डॉ. कमलेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा से मौजूदा एमएलसी अरुण पाठक को एक बार फिर से टिकट मिलने की संभावना है.

स्नातक एमएलसी के लिए मतदाता
जिला पुरुष महिलाएं कुल मतदाता
कानपुर नगर 90531 73896 164427
कानपुर देहात 14049 7345 21394
उन्नाव 14457 8690 23147
कुल 119037 89931 208968

शिक्षक एमएलसी के लिए मतदाता
जिला पुरुष महिलाएं कुल मतदाता
कानपुर नगर 5516 5690 11206
कानपुर देहात 649 427 2076
उन्नाव 3965 2155 6120
कुल 11130 8272 19402

ये भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद में बालू में भुने हुए आलू खाने के शौकिन हैं लोग, बढ़ रही डिमांड

एमएलसी चुनाव में हेमराज सिंह गौर को शर्मा गुट ने बनाया प्रत्याशी

कानपुर: सर्दी का मौसम में इंटर कालेजों में एक ओर जहां पढ़ाई पूरी तरह से ठप है. वहीं, दूसरी ओर खंड शिक्षक चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म है. इस चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां अपने दावेदारों को तलाशना शुरू कर दिया है. वहीं शिक्षकों के सबसे बड़े गुट शर्मा गुट से एक बार फिर अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौर ताल ठोंकने को तैयार हैं. मौजूदा समय में कानपुर-उन्नाव खंड शिक्षक सीट से एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल के भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी है, हालांकि इन दिनों वह बीमार हैं और लखनऊ में अपना इलाज करा रहे हैं.

खंड शिक्षक चुनाव के संभावित प्रत्याशी कोहरे में भी ग्रामीण परिवेश की ओर अधिक से अधिक रुख कर रहे हैं. ताकि चुनाव के दौरान उन्हें शिक्षकों का वोट मिल सके. खंड शिक्षक सीट के लिए करीब 19 हजार से अधिक मतदाता वोट करेंगे. वहीं स्नातक एमएलसी के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव को मिलाकर कुल दो लाख से अधिक शिक्षक मतदान करेंगे.

खंड शिक्षक के लिए भाजपा से कई दावेदार: खंड शिक्षक सीट के लिए भाजपा से डॉ. दिवाकर मिश्रा, शैलेंद्र द्विवेदी समेत कई अन्य नामों की चर्चा है. इसी तरह उन्नाव से जो नाम सबसे अधिक चर्चा में है वह प्रबंधक वेणुरंजन भदौरिया का है, जबकि पुखरांया से शिक्षक वीके मिश्रा खंड शिक्षक एमएलसी के चुनाव में हाथ आजमाने की पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. 3 अलग-अलग जिलों से शिक्षकों की भागीदारी होने के चलते इस चुनाव को बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. इसी तरह स्नातक सीट के लिए सपा ने जहां डॉ. कमलेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा से मौजूदा एमएलसी अरुण पाठक को एक बार फिर से टिकट मिलने की संभावना है.

स्नातक एमएलसी के लिए मतदाता
जिला पुरुष महिलाएं कुल मतदाता
कानपुर नगर 90531 73896 164427
कानपुर देहात 14049 7345 21394
उन्नाव 14457 8690 23147
कुल 119037 89931 208968

शिक्षक एमएलसी के लिए मतदाता
जिला पुरुष महिलाएं कुल मतदाता
कानपुर नगर 5516 5690 11206
कानपुर देहात 649 427 2076
उन्नाव 3965 2155 6120
कुल 11130 8272 19402

ये भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद में बालू में भुने हुए आलू खाने के शौकिन हैं लोग, बढ़ रही डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.