कानपुर: बाहर से आने वाले श्रमिकों को खाने-पीने की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें और सेवाएं बंद होने के कारण वे कुछ खरीद भी नहीं सकते. ऐसे में जिले में कई समाज सेवी संस्थाएं, राजनीतिक दल और स्वयंसेवी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे हैं.
ऐसे ही बीजेपी कानपुर महानगर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सहारा दे रहे हैं. वे इनके लिए लंच पैकेट की व्यवस्था करा रहे हैं.
बीजेपी कानपुर महानगर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्रा और महामंत्री अविनाश पाल ने आज जिले के नौबस्ता चौराहे पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए कैंप लगवाया. कानपुर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंदों और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं. अब वे चौराहों पर कैंप लगाकर बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए मेडिकल चेकअप करवा कर उनको खाना वितरित कर रहे हैं.