कानपुर: मौजूदा दौर की जो राजनीति है, उसमें नेताओं के बयान और टिप्पणियां ऐसी होती हैं, जिससे वह अचानक ही सुर्खियों में आ जाते हैं. इसी तरह का एक मामला मंगलवार को कानपुर में देखने को मिला. स्मार्ट सिटी के तहत मलिन बस्तियों में जो काम हो रहे हैं, उसकी हककीत जानने के लिए भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी लाव-लश्कर के साथ ग्वालटोली मकबरा क्षेत्र (वार्ड-75) में पहुंचे थे. जनता उन्हें जहां क्षेत्र की समस्याएं गिना रही थी कि तभी कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद से बताया कि क्षेत्र के पार्षद मनोज पांडे ने निर्दलीय चुनाव जिता था. लेकिन विकास कार्यों का पत्थर तैयार कराकर सपा नेताओं से नारियल फोड़वा दिया. बस फिर क्या था सांसद को यह बात अखर गई और उन्होंने अच्छी संख्या में मौजूद लोगों के बीच माइक से कहा कि मलिन बस्तियों में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उसका श्रेय उन्हें ही है.
सांसद ने कहा कि अगर पार्षद आकर कहता है कि विकास कार्य उसने कराया तो उससे पूछिएगा कि उसने कब विकास कार्य कराया? और नहीं तो उनका मुंह कालाकर उसे क्षेत्र में घुमवाइएगा. सांसद के इन बोल पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है.
पार्षद से पूछा, सफाई क्यों नहीं करवाती: कहने को तो सत्ता पक्ष के सभी नेता कहते हैं कि पूरे उप्र में विकास का पहिया बहुत तेजी से घूम रहा है. लेकिन, जो हकीकत है वह सत्ता पक्ष के नेता खुद जमीन पर उतरकर देख रहे हैं. भाजपा सांसद जब वार्ड-4 में पहुंचे तो क्षेत्रीय लोगों ने सांसद को बताया कि महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई. कूड़ा उठाया नहीं जाता, जिससे जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं. लोगों ने मौके पर मौजूद पार्षद लक्ष्मी कोरी के सामने सांसद को कई कमियां गिना दीं. इस पर सांसद ने पार्षद से जब पूछा कि- सफाई क्यों नहीं करवाती हैं तो पार्षद ने गोलमोल जवाब देकर अपना बचाव कर लिया.
ये भी पढ़ेंः Shafiqur Rahman Barq : सपा सांसद ने PM Modi से पूछा, मुसलमानों के साथ नाजायज सलूक क्यों? आखिर हमारा कसूर क्या है