कानपुर: भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने शुक्रवार को कानपुर की जनता को भगवा रंग का गमछा वितरित किया, जो लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे उन्हें गमछा दिया गया. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए.
![covid-19](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-modigamcha-pkg-up10075_17042020131322_1704f_00951_362.jpg)
भाजपाइयों ने लोगों को बांटा गमछा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान गमछा प्रयोग किए जाने की बात कही थी, जिसके बाद भाजपाइयों ने लोगों को गमछा बांटना शुरू किया. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने लोगों को भगवा गमछा बांटा.
बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को संदीप ठाकुर ने गमछा वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए. साथ ही गमछा लपेटकर संक्रमण से खुद को बचाने का तरीका भी बताया.