कानपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज बिल्हौर विधानसभा के बीआईसी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई. वहीं, भाजपा के बिल्हौर विधानसभा प्रत्याशी राहुल बच्चा सोनकर के लिए खुलकर समर्थन मांगा.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा, बसपा, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 में आपने कमल खिलाया. सरकार ने सभी जरूरी चीजें आप तक पहुंचाने का काम किया है. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि सभी सुखी रहे चाहे अमीर हो या गरीब. लगातार गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. गरीबों को आगे लाया जा रहा है. विकास का काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 तक जो आपने देखा वो ट्रेलर था, चुनाव के बाद आगे अभी पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी.
यूपी विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण 20 फरवरी को होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टिया जमकर चुनाव प्रचार प्रसार में लगी है. बिल्हौर विधानसभा 209 सीट प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखती है. इस सीट से मोतीलाल दहेलवी व हनुमान प्रसाद कुरील समेत कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ चुके है. जिसमें से कई मंत्री भी बने हैं.
यह भी पढ़ें- 13 लाशें उठते ही गांव में मची चीख-पुकार, मातम में बदली शादी की खुशियां
उन्होंने कहा कि इस सीट पर हमेशा सपा, बसपा व अन्य राजनीतिक दलों का ही राज रहा है. सिर्फ एक बार 2017 विधानसभा के चुनाव में इस सीट से बीजेपी का खाता खुला है. मंच पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह, कानून मंत्री सुभरत पाठक, मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत, जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण कृष्ण मुरारी शुक्ला समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप