ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया - बीजेपी नेता ने हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर में बीजेपी दक्षिण जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी में शामिल हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पकड़ने गई पुलिस से बीजेपी नेता और उसके समर्थको में धक्का-मुक्की हो गई. इस दौरान जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर जीप में बैठा लिया तो भाजपाइयों ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भगा दिया.

हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले गए बीजेपी कार्यकर्ता.
हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले गए बीजेपी कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 7:44 PM IST

कानपुर: एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्ट्रीशीटर की कमर तोड़ने के लिए पुलिस को खुली छूट दे चुके हैं. मगर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला है कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर का है, जहां बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर और हत्या के प्रयास में वांछित मनोज सिंह के शामिल होने की सूचना पर उसे पकड़ने पहुंची पुलिस से बीजेपी नेता और उसके समर्थको में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. सबसे बड़ी बात तो ये रही कि जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर जीप में बैठा लिया तो भाजपाइयों ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भगा दिया. इस दौरान पुलिस मुखदर्शक बनकर देखती रह गई.

जानकारी देते एडीसीपी साउथ बसंतलाल.

बीजेपी दक्षिण जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया का जन्मदिन मनाया जा रहा था. जिसमें गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी मनोज सिंह भी पहुंचा था. जिसकी सूचना पुलिस को लग गई. पुलिस की टीम बीजेपी नेता के कार्यक्रम में पहुंची और वहां से हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार का अपने साथ ले जाने लगी. इस दौरान नारायण अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस की जीप को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस ने जब हिस्ट्रीशीटर को छोड़ने से मना किया तो बीजेपी नेता और उसके समर्थक भड़क गए और पुलिस से झड़प पर उतारू हो गए. इसी बीच कुछ समर्थकों ने जीप में बैठे हिस्ट्रीशीटर को जीप से उतार कर भगा दिया. हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, बलात्कार जैसी गंभीर धाराओं में 27 मुकदमे दर्ज हैं. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट(साउथ जोन) ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हिस्ट्रीशीटर की तलाश में टीमें लगा दी गई है.

इसे भी पढे़ं- नकद और जेवर लेकर दुल्हन फरार

कानपुर: एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्ट्रीशीटर की कमर तोड़ने के लिए पुलिस को खुली छूट दे चुके हैं. मगर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला है कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर का है, जहां बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीशीटर और हत्या के प्रयास में वांछित मनोज सिंह के शामिल होने की सूचना पर उसे पकड़ने पहुंची पुलिस से बीजेपी नेता और उसके समर्थको में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. सबसे बड़ी बात तो ये रही कि जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर जीप में बैठा लिया तो भाजपाइयों ने हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भगा दिया. इस दौरान पुलिस मुखदर्शक बनकर देखती रह गई.

जानकारी देते एडीसीपी साउथ बसंतलाल.

बीजेपी दक्षिण जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया का जन्मदिन मनाया जा रहा था. जिसमें गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी मनोज सिंह भी पहुंचा था. जिसकी सूचना पुलिस को लग गई. पुलिस की टीम बीजेपी नेता के कार्यक्रम में पहुंची और वहां से हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार का अपने साथ ले जाने लगी. इस दौरान नारायण अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस की जीप को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस ने जब हिस्ट्रीशीटर को छोड़ने से मना किया तो बीजेपी नेता और उसके समर्थक भड़क गए और पुलिस से झड़प पर उतारू हो गए. इसी बीच कुछ समर्थकों ने जीप में बैठे हिस्ट्रीशीटर को जीप से उतार कर भगा दिया. हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, बलात्कार जैसी गंभीर धाराओं में 27 मुकदमे दर्ज हैं. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट(साउथ जोन) ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हिस्ट्रीशीटर की तलाश में टीमें लगा दी गई है.

इसे भी पढे़ं- नकद और जेवर लेकर दुल्हन फरार

Last Updated : Jun 2, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.