कानपुर: जनपद में गोविंद नगर विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुरेश मैथानी ने नामांकन पत्र भरा. सुरेश मैथानी के साथ हजारों समर्थक, कई विधायक और सांसद मौजूद रहे. आपको बता दें कि सोमवार का दिन नामांकन का आखरी दिन था. इसके चलते समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने आज दल-बल के साथ अपना पर्चा दाखिल किया.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश मैथानी ने सोमवार को कलक्ट्रेट में अपना नामांकन भरा. सुरेंद्र मैथानी के साथ सैकड़ों समर्थक, कानपुर सांसद और कैबनेट मंत्री साथ में पहुंचे.
सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि उपचुनाव में गोविंद नगर विधानसभा की जनता से जीत का आशीर्वाद मिल चुका है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओ का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि गोविंद नगर का जो विधायक होगा, वह एक कार्यकर्ता के रूप में रहकर काम करेगा, विधायक के रूप में नहीं.