कानपुर: जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर के ब्लॉक 5 में रहने वाले बीजेपी के बूथ अध्य्क्ष मुकेश नारंग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तड़के सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, सूचना मिलने के बाद बीजेपी के कई स्थानीय नेता परिवार से मिलने पहुंचे. पुलिस के आलाधिकारियों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात गोविंद नगर विधानसभा के बूथ अध्यक्ष मुकेश नारंग अपने घर पर ही थे. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे. लेकिन, सुबह जानकारी मिली की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई है. मुकेश नारंग के शव के पास सल्फास की गोली भी मिली है. वहीं, सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस समेत अन्य भाजपा नेता घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने बताया कि घर वालों ने फोन के माध्यम से सुबह तड़के 3 बजे सूचना दी थी. मुकेश नारंग जो की बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं वह मृत अवस्था में मिले हैं. सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो मुकेश जहां पर लेटे थे, वहां उनके पास में सल्फास की शीशी मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पूछताछ की जा रही है. लेकिन, परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.