ETV Bharat / state

भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े, थाने में किया जमकर हंगामा - कानपुर ताजा खबर

कानपुर के बर्रा थाने में बीजेपी और सपा कार्यकर्ता भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करने के बाद जमकर हंगामा किया. वहीं इस दौरान पुलिस से अभद्रता भी की गई.

भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े
भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:14 AM IST

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात में वर्चस्व को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहीं हंगामे के बीच पुलिस से अभद्रता भी की गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर थाने से भरोसा देकर लौटाया.

भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े

भाजपा के आलोक मिश्रा का आरोप
भाजपा कार्यकर्ता आलोक मिश्रा का आरोप है कि वह तात्या टोपे नगर जा रहे थे कि तभी कारगिल पेट्रोल पंप के पास से पूर्व पार्षद सपा नेता आशा सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कार ओवरटेक करके उनकी कार के आगे लगा दी. जिसके बाद पूर्व पार्षद के बेटे ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और जेब में पड़े रुपए ले लिए. और जान से मारने की धमकी दी.

सपा नेता के बेटे अभिषेक सिंह का आरोप
वहीं सपा नेता के बेटे अभिषेक सिंह का आरोप है कि वह अपने काम से जा रहा था कि तभी रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी समेत चार लोगों के साथ मिलकर उसकी कार रोककर मारपीट की. उसकी जेब से दस हजार रुपये निकाल लिए. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस से हुई अभद्रता
इस घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों के समर्थक थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. वहां मौजूद जनता नगर चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी से धक्का-मुक्की भी हुई.

वहीं बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों की तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है.

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात में वर्चस्व को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहीं हंगामे के बीच पुलिस से अभद्रता भी की गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर थाने से भरोसा देकर लौटाया.

भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े

भाजपा के आलोक मिश्रा का आरोप
भाजपा कार्यकर्ता आलोक मिश्रा का आरोप है कि वह तात्या टोपे नगर जा रहे थे कि तभी कारगिल पेट्रोल पंप के पास से पूर्व पार्षद सपा नेता आशा सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कार ओवरटेक करके उनकी कार के आगे लगा दी. जिसके बाद पूर्व पार्षद के बेटे ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और जेब में पड़े रुपए ले लिए. और जान से मारने की धमकी दी.

सपा नेता के बेटे अभिषेक सिंह का आरोप
वहीं सपा नेता के बेटे अभिषेक सिंह का आरोप है कि वह अपने काम से जा रहा था कि तभी रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी समेत चार लोगों के साथ मिलकर उसकी कार रोककर मारपीट की. उसकी जेब से दस हजार रुपये निकाल लिए. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस से हुई अभद्रता
इस घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों के समर्थक थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. वहां मौजूद जनता नगर चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी से धक्का-मुक्की भी हुई.

वहीं बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों की तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.