कानपुर: जिले में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल एक डीसीएम में जा घुसी. इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई. डीसीएम रोक चालक और परिचालक ने कूद के बचाई. लोगों की मदद से डीसीएम में लगी आग बुझाई जा सकी. वहीं घायल मोटरसाइकिल सवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
ट्रक के पीछे जा घुसी बाइक
हादसा जिले के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुजैनी हाईवे पर हुआ. शुक्रवार रात यहां एक कार अनियंत्रित हो गई और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सड़क पर फिसलते हुए एक डीसीएम के पीछे जा घुसी. मोटरसाइकिल का पेट्रोल सड़क पर फैलने लगा. इससे मोटरसाइकिल में आग लग गई. आग की लपटों ने डीसीएम को भी लपेट में ले लिया. दोनों गाड़ियों के जलने पर ट्रक चालक और परिचालक ट्रक से कूद गए. वहीं, हाईवे किनारे की घटना होने के चलते पास में एक प्राइवेट अस्पताल का सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में बाइक सवार घायल हो गया, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार था बैंक प्रबंधक
थाना प्रभारी गोविंदनगर अनुराग मिश्रा ने बताया कि चार - ब्लॉक निवासी मंजीत सिंह जो की एक बैंक में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत हैं, अपने घर जा रहे थे. तभी एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद आरोपी चालक कार सहित भाग निकला. मंजीत सिंह की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.