कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मरम्मत और सुंदरीकरण का कार्य रेलवे अधिकारियों द्वारा जोरों पर करवाया जा रहा है. लंबाई-चौड़ाई के आधार पर और सबसे ज्यादा ट्रेनों के आवागमन के आधार पर भी उत्तर मध्य रेलवे का सबसे बड़ा स्टेशन कानपुर सेंट्रल स्टेशन है. ऐसे में कानपुर सेंट्रल स्टेशन का सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधाएं इस स्टेशन पर मिल सकेंगी.
उत्तर मध्य रेलवे का सबसे बड़ा स्टेशन होने के चलते कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सुंदरीकरण और मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. इसके तहत प्लेटफार्म पर टाइल्स और ग्रेनाइट लगाने का काम किया जा रहा है. जिन प्लेटफार्म पर कवर शेड नहीं है या उनकी लंबाई व चौड़ाई कम है, उसका भी मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. वहीं कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 कैंट की तरफ और प्लेटफार्म नंबर 9 की तरफ रेलवे के अंतर्गत आने वाली सड़कों का भी निर्माण करवाया जा रहा है.
उत्तर मध्य रेलवे के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मरम्मत और सुंदरीकरण के चलते हम दिव्यांग यात्रियों का विशेष ध्यान रख रहे हैं. दिव्यांग यात्रियों के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिव्यांगों के लिए अलग से टिकट खिड़की बनाई जाएगी. वहीं उनकी जरूरत के हिसाब से अन्य सुविधाएं भी उनको रेलवे परिसर पर मुहैया कराई जाएंगी.