कानपुरः बिकरु कांड की जांच में एक और अधिकारी पर गाज गिरी है. चौबेपुर के बीडीओ आलोक पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है. एसआईटी की जांच में बीडीओ को कुख्यात विकास दुबे को गलत तरीके से कमाई गयी संपत्तियों और सरकारी योजनाओं का लाभ देने का आरोपी बनाया था. एसआईटी ने कुख्यात विकास दुबे के करीबी रहे बीडीओ पर कार्रवाई की संस्तुति की थी. शासन ने एसआईटी की रिपोर्ट पर बीडीओ के ऊपर कार्रवाई की है. इसके साथ ही उसे आयुक्त ग्राम्य विकास कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.
![चौबेपुर कोतवाली, कानपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-bikru-bdo-suspended-pkg-7203460_30122020100207_3012f_00382_293.jpg)
2 जुलाई की रात कुख्यात विकास दुबे को पुलिस पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी. इस दौरान पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतार डाला था. जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात विकास दुबे समेत उसके कई साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था.