कानपुर: वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम (green Park Stadium kanpur) में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स (bangladesh legends vs west indies legends live score) को 6 विकेट से मात दी. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 19.4 ओवरों में 98 रनों पर सिमट गई. जवाब में कैरेबियाई टीम ने 15.2 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
कैरेबियाई टीम की ओर से कप्तान ड्वेन स्मिथ ने सबसे अधिक 51 रन बनाए. स्मिथ ने 42 गेंदों का सामना कर 9 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा किर्क एडवडर्स ने 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली. विलियम पर्किन्स एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. स्मिथ के अलावा डेव महमूद (5), नरसिंह देवनारायण (8) और डांजा हयात (1) के विकेट गंवाए. वहीं, बांग्लादेश की टीम ओर से आलोक कपाली, डोलार महमूद और अब्दुल रज्जाक ने एक-एक विकेट लिया.
-
West Indies Legends beat Bangladesh Legends by 5 wickets in the second match of Road Safety World Series T20 2022 .
— CricTracker (@Cricketracker) September 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#DwayneSmith #BANLvWIL #RoadSafetySeries pic.twitter.com/4OssHY2cgC
">West Indies Legends beat Bangladesh Legends by 5 wickets in the second match of Road Safety World Series T20 2022 .
— CricTracker (@Cricketracker) September 11, 2022
#DwayneSmith #BANLvWIL #RoadSafetySeries pic.twitter.com/4OssHY2cgCWest Indies Legends beat Bangladesh Legends by 5 wickets in the second match of Road Safety World Series T20 2022 .
— CricTracker (@Cricketracker) September 11, 2022
#DwayneSmith #BANLvWIL #RoadSafetySeries pic.twitter.com/4OssHY2cgC
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिश्मर सैंटोकी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज सात रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सुलेमान बेन और डेव मोहम्मद को दो-दो सफलता मिली. इन तीनों ने बांग्लादेश को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया. बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज धीमान घोष सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए. जबकि हरफनमौला खिलाड़ी आलोक कपाली ने 19 और आफताब अहमद और अब्दुल रज्जाक ने 13-13 रनों का योगदान दिया.
दोनों टीम के स्कोर
- बांग्लादेश लीजेट्स ने ड्वेन स्मिथ का विकेट लिया है. स्मिथ ने 42 गेंदों में 51 रन बनाकर मैदान से बाहर हो गए है. वेस्टइंडीज लीजेंड्स का स्कोर- 73/3, ओवर 11.4.
- बांग्लादेश लीजेट्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स का दूसरा विकेट नरसिंह देवनारायण (8 रन, 15 गेंद) के रूप में गिरा दिया. 9.5 गेंद पर टीम ने 56 रन पर दो विकेट गंवा दिए.
- इससे पहले बांग्लादेश लीजेट्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को पहला झटका दिया था. रज्जाक ने डेव मोहम्मद को 5 (5) रन पर आउट कर टीम को पहला विकेट दिलाया था.
- बांग्लादेश लीजेट्स 98 पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने आखिरी विकेट शहादत हुसैन का लिया है. शहादत ने 1 (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज को यह मैच जीतने के लिए 99 रन बनाने होंगे. बांग्लादेश लीजेट्स का स्कोर- 98/10, ओवर- 19.4 .
- वेस्टइंडीज लीजेंड्स के गेंदबाज ने अब्दुल रज्जाक को 13 (16) रन पर आउट किया है. बांग्लादेश लीजेट्स का स्कोर- 93/8, ओवर- 18.2 .
- बांग्लादेश का 7वां विकेट गिर चुका है. मोहम्मद शरीफ आउट हुए है. बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवर में 77/7.
- बांग्लादेश का स्कोर 11 ओवर में 46/4. कपली- 14 रन और घोष 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ग्रीन पार्क कानपुर की पिच स्कोरिंग के लिए अनुकूल है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहला गेम इसी पिच पर खेला गया. इस पिच पर इंडिया लीजेंड्स दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 218 रन का टारगेट दिया था. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी. यह पिच स्पिनर्स के लिए अच्छी है. वहीं, इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना टीम को जीत दिला सकती है.
बांग्लादेश लीजेंड्स स्वाक्ड: शहादत हुसैन (कप्तान), तुषार इमरान, धीमान घोष (विकेटकीपर), मोहम्मद शरीफ, नजीमुद्दीन, आलोक कपाली, आफताब अहमद, अबुल हसन राजू, डॉलर महमूद, नज़्मुस सादात, अब्दुल रज्जाक
वेस्टइंडीज लीजेंड्स स्वाक्ड: ड्वेन स्मिथ, ब्रायन लारा (कप्तान), नरसिंह देवनारायण ,डैरेन पॉवेल , जेरोम टेलर, विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), डेव मोहम्मद, सुलेमान बेन, मार्लन ब्लैक, देवेंद्र बिशू, किर्क एडवर्ड्स, डेंज़ा हयात, क्रिश्मर सैंटोकी
यह भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कानपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज