ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात को चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान - कानपुर में बच्चा चोर गिरफ्तार

कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात बच्ची को एक महिला चोरी कर फरार हो गई थी. कानपुर पुलिस ने कानपुर देहात पुलिस की मदद से महिला को गिरफ्तार कर नवजात बच्ची को बरामद कर लिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:35 PM IST

कानपुर: शहर के कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीते शुक्रवार को एक महिला नवजात बच्ची को चोरी कर फरार हो गई थी. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद करने के लिए टीम लगाई गई थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी महिला को कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया.

सचेंडी थाना क्षेत्र के सवेति गांव निवासी महेश कुमार द्वारा कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. आरोप था कि कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उनकी नवजात बच्ची को एक महिला लेकर गायब हो गई. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी व बच्ची को बरामद करने कई टीमों का गठन किया था. इसके साथ ही पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस अज्ञात महिला का फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था. शनिवार को कानपुर देहात की राजपुर पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर लिया. पुलिस के अनुसार महिला कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र के गांव गोवर निवासी आलोक यादव की पत्नी के रूप में हुई. सूचना पर थाना कल्याणपुर पुलिस और राजपुर पुलिस ने मिलकर बच्ची को बरामद कर लिया. इसके साथ ही बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया. मासूम बच्ची के पिता ने कल्याणपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है.


कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 7 अप्रैल को एक नवजात बच्ची के चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि बच्ची की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया था. शनिवार को थाना कल्याणपुर पुलिस और राजपुर पुलिस द्वारा बच्ची को बरामद कर लिया गया. कानपुर देहात पुलिस ने महिला को थाना कल्याणपुर को सौंप दिया. पुलिस महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

कानपुर: शहर के कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीते शुक्रवार को एक महिला नवजात बच्ची को चोरी कर फरार हो गई थी. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद करने के लिए टीम लगाई गई थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी महिला को कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया.

सचेंडी थाना क्षेत्र के सवेति गांव निवासी महेश कुमार द्वारा कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. आरोप था कि कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उनकी नवजात बच्ची को एक महिला लेकर गायब हो गई. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी व बच्ची को बरामद करने कई टीमों का गठन किया था. इसके साथ ही पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस अज्ञात महिला का फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था. शनिवार को कानपुर देहात की राजपुर पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर लिया. पुलिस के अनुसार महिला कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र के गांव गोवर निवासी आलोक यादव की पत्नी के रूप में हुई. सूचना पर थाना कल्याणपुर पुलिस और राजपुर पुलिस ने मिलकर बच्ची को बरामद कर लिया. इसके साथ ही बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया. मासूम बच्ची के पिता ने कल्याणपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है.


कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 7 अप्रैल को एक नवजात बच्ची के चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि बच्ची की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया था. शनिवार को थाना कल्याणपुर पुलिस और राजपुर पुलिस द्वारा बच्ची को बरामद कर लिया गया. कानपुर देहात पुलिस ने महिला को थाना कल्याणपुर को सौंप दिया. पुलिस महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ें- बहनोई को फंसाने के लिए मामा-भांजे ने की थी रिश्तेदार वृद्ध महिला की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.