कानपुर: शहर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो ड्राइवर का डेढ़ माह के अंदर दो बार चालान कटा तो उसने खुदकुशी कर ली. अब इस मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है. स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो ड्राइवर ने यह कदम आर्थिक तंगी के कारण उठाया है.
दरअसल सुनील नाम के ऑटो ड्राइवर का पहले 10 हजार और फिर कुछ दिनों बाद 12 हजार का चालान कट गया था. चालान कट जाने से सुनील बहुत आहत था. उसने सदमे में आकर अपनी जान दे दी. जब मामले की जानकारी एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह को मिली तो अब उन्होंने सीओ नरवल को जांच सौंप दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि मृतक सुनील के जो चालान हुए हैं, उनकी जानकारी ली गई है. एक चालान आरटीओ और दूसरा चालान ट्रैफिक विभाग की ओर से हुआ है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह का फैसला हो सकेगा.
गलत ढंग से कट रहे चालान, जनता हो रही परेशान: शहर में मृतक सुनील जैसे न जाने कितने लोग गलत ढंग से चालान कटने से परेशान हो रहे हैं. शहर के तमाम चौराहे ऐसे हैं जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी मनमाने ढंग से चालान कर देते हैं. वो जो स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के तहत जो कैमरे लगे हैं, उनका संचालन भी ठीक से नहीं होता. जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ता है.
सुनील के परिजनों का बुरा हाल: जब से सुनील का निधन हुआ है, तब से उनके परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कोई अफसर इस मामले को सुन नहीं रहा है. न ही कोई जनप्रतिनिधि अभी तक हाल जानने आया है.
ये भी पढ़ेंः सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती