कानपुर: कानपुर नगर में पहली बार 27 नवंबर को गंगा आरती का आयोजन अटल घाट पर किया जा रहा है. इस आरती को लेकर शहरवासियों में खासा जोश देखने को मिल रहा है तो वहीं प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी क्रम में तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को कमिश्नर राजशेखर अटल घाट पहुंचे. साथ ही नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने अटल घाट पहुंचकर गंगा आरती के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान नगर आयुक्त के साथ ही पंडित शिवा कान्त दीक्षित, भानू प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त, पूजा त्रिपाठी, जोनल अधिकारी-4, ओमपाल सिंह जोनल स्वच्छता अधिकारी समेत कई निगम के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि घाट की व्यवस्था के लिए विस्तृत दिशानिर्देश दे. वहीं अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि शाम को अटल घाट आकर यहां की प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया जाये. यदि कोई भी कमी हो उसको चिन्हित कर तत्काल सही करवाया जाएं.
कार्यक्रम में साज-सज्जा में न हो कमी
मौके पर ही नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग के डा. वीके सिंह को निर्देशित किया कि 27 नवंबर को कार्यक्रम वाले दिन अटल घाट पर साज-सज्जा में किसी भी तरह की कोई कमी न रखी जाए.
विज्ञापन के माध्यम से दें लोगों को जानकारी
नगर आयुक्त ने इसी दौरान जोन प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के बारे में फ्लैक्सी इत्यादि लगाकर विज्ञापन किया जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी हो. इसी के साथ कार्यक्रम वाले दिन अटल घाट व उसके आसपास की उच्चकोटि की सफाई व्यवस्था की जाए व चूने का छिड़काव किया जाये.