ETV Bharat / state

सहेली के ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी मधु कपूर की हत्या - Swaroop Nagar area

कानपुर में 14 फरवरी को ज्योतिषविद मधु कपूर (Astrologer Madhu Kapoor) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

etv bharat
मधु कपूर हत्याकांड खुलासा
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:48 PM IST

कानपुर: शहर के स्वरूप नगर क्षेत्र (Swaroop Nagar area) में बने कॉनकार्ड अपार्टमेंट में 14 फरवरी की सुबह यहां रहने वालीं ज्योतिषविद मधु कपूर (Astrologer Madhu Kapoor) की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने फ्लैट में रखे जेवर भी लूट लिए थे. ऐसे में जब यह मामला शहर के चर्चित मामलों में शुमार हुआ तो बेटी नीरु टंडन ने थाना स्वरूप नगर में मधु कपूर की हत्या और जेवर लूटे जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, अब करीब छह माह बाद सोमवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) की पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. साथ ही मधु कपूर की हत्या के आरोपी विपिन कुमार, दोस्त गौतम कुमार और संदीप कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मास्टरमाइंड विपिन और उसके दो दोस्तों ने फ्लैट के आसपास एक दिन पहले रेकी की थी. सभी को पता था, कि मधु कपूर को ड्राइवर की जरूरत है. मुख्य आरोपी विपिन मधु कपूर की सहेली का ड्राइवर था और उनके घर आता था. उसे कई जानकारियां नौकरानी से मिल गई थीं. वारदात वाले दिन विपिन साथियों के साथ फ्लैट पर पहुंचा और उसने घंटी बजाई. जैसे ही मधु कपूर ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने उनका मुंह रूमाल से दबा दिया. इसके बाद नौकरानी को चाकू दिखाई तो उसने तिजोरी की चाबियों की जानकारी दे दी, फिर सभी ने मिलकर पहले मधु कपूर की हत्या कर दी, फिर जेवर लूट लिए. अगले दिन विपिन ने लूट के माल को चकेरी में दीपक पाल और बर्रा आठ में अरविंद गुप्ता को बेचा था.

यह भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम की तैयारी, अब बिना शोर और प्रदूषण के मिनटों में साफ हो जायेगी घास

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 22 से 28 साल के बीच है. हालांकि सभी बेहद शातिर हैं और वह फ्लैट में उस रास्ते से पहुंचे थे, जहां सीसीटीवी नहीं था. सभी को घर की भौगोलिक स्थिति बेहद अच्छे से पता थी. अकेली और वृद्ध समझकर, खुद को ड्राइवर बताकर फ्लैट का गेट खुलवा लिया था. वहीं, इस मामले के खुलासे में पुलिस कमिश्नरेट के 10 से अधिक आला अफसर लगातार काम कर रहे थे.

कानपुर: शहर के स्वरूप नगर क्षेत्र (Swaroop Nagar area) में बने कॉनकार्ड अपार्टमेंट में 14 फरवरी की सुबह यहां रहने वालीं ज्योतिषविद मधु कपूर (Astrologer Madhu Kapoor) की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने फ्लैट में रखे जेवर भी लूट लिए थे. ऐसे में जब यह मामला शहर के चर्चित मामलों में शुमार हुआ तो बेटी नीरु टंडन ने थाना स्वरूप नगर में मधु कपूर की हत्या और जेवर लूटे जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, अब करीब छह माह बाद सोमवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) की पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. साथ ही मधु कपूर की हत्या के आरोपी विपिन कुमार, दोस्त गौतम कुमार और संदीप कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मास्टरमाइंड विपिन और उसके दो दोस्तों ने फ्लैट के आसपास एक दिन पहले रेकी की थी. सभी को पता था, कि मधु कपूर को ड्राइवर की जरूरत है. मुख्य आरोपी विपिन मधु कपूर की सहेली का ड्राइवर था और उनके घर आता था. उसे कई जानकारियां नौकरानी से मिल गई थीं. वारदात वाले दिन विपिन साथियों के साथ फ्लैट पर पहुंचा और उसने घंटी बजाई. जैसे ही मधु कपूर ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने उनका मुंह रूमाल से दबा दिया. इसके बाद नौकरानी को चाकू दिखाई तो उसने तिजोरी की चाबियों की जानकारी दे दी, फिर सभी ने मिलकर पहले मधु कपूर की हत्या कर दी, फिर जेवर लूट लिए. अगले दिन विपिन ने लूट के माल को चकेरी में दीपक पाल और बर्रा आठ में अरविंद गुप्ता को बेचा था.

यह भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम की तैयारी, अब बिना शोर और प्रदूषण के मिनटों में साफ हो जायेगी घास

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 22 से 28 साल के बीच है. हालांकि सभी बेहद शातिर हैं और वह फ्लैट में उस रास्ते से पहुंचे थे, जहां सीसीटीवी नहीं था. सभी को घर की भौगोलिक स्थिति बेहद अच्छे से पता थी. अकेली और वृद्ध समझकर, खुद को ड्राइवर बताकर फ्लैट का गेट खुलवा लिया था. वहीं, इस मामले के खुलासे में पुलिस कमिश्नरेट के 10 से अधिक आला अफसर लगातार काम कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.