कानपुर : शहर में निकाय चुनाव के चलते पिछले करीब दो माह से विकास कार्यों का जो पहिया थम गया था, उसे रफ्तार देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को खलासी लाइन स्थित कमिश्नर कार्यालय में बैठक की. बैठक में मौजूद कमिश्नर डा.राजशेखर, डीएम विशाख जी, पुलिस आयुक्त बीपी जोगंदड समेत अन्य प्रमुख अफसरों से चर्चा की.
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से कहा कि 'अब तेजी से शहर का विकास कराइए. अगर, कहीं पर कोई समस्या आती है तो उन्हें बताइए. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से बताया कि 26 मई को सीएम योगी शहर के चकेरी स्थित नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद कानपुर से रात में भी फ्लाइट रवाना हो सकेंगी. उन्होंने कहा, कानपुर के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में शामिल रिंग रोड का काम भी जुलाई से शुरू हो जाएगा. वहीं जब यह बात सामने आई कि लगातार बिजली की समस्या शहर में बढ़ती जा रही है तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आश्वस्त किया कि जल्द बिजली की समस्या में सुधार दिखने लगेगा. बैठक में नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.'
महाना बोले, सूचना भेजी जाती है, निमंत्रण किसी को नहीं दिया जाता
बैठक में शहर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी व कानपुर देहात से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले नहीं पहुंचे. जब पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से यह सवाल किया कि आखिर दोनों भाजपा सांसद क्यों नहीं आए तो महाना ने जवाब दिया कि 'किसी को निमंत्रण देना मेरा काम नहीं है. सभी को सूचना भेजी जाती है, निमंत्रण किसी को नहीं दिया जाता है.'
सपा विधायक ने वीडियो जारी कर जताया रोष
बैठक में सपा विधायकों को नहीं बुलाया गया. इस बात पर रोष जताते हुए शहर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक ने अपना रोष जताया. कहा कि 'पिछली बैठक में सपा विधायकों को बुलाया गया था. जब विकास कार्यों की बात होनी थी, तो बताना चाहिए था, हालांकि आरोप लगाया और कहा कि बड़े पदों पर बैठने वाले लोग अब पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ में भगवान राम पर की गई टिप्पणी का Video Viral