कानपुर: शहर के आउटर महाराजपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर अपने ही भाई की साली से एक साल तक दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती की ओर से महाराजपुर थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक दहेली सुजानपुर निवासी राकेश राजपूत के भाई की ससुराल महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है. वह अक्सर अपने भाई की ससुराल में आया-जाया करता था. इस बीच उसका प्रेम प्रसंग भाई की साली से हो गया. साली का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.
बीती 11 अक्टूबर को राकेश अपने भाई के ससुराल गया था. इस दौरान वह अपने भाई की साली को घुमाने के बहाने बाहर ले गया था. .यहां उसने अपने भाई की शादी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती ने उसे शादी करने की बात कही तो उसने साफ तौर पर मना कर दिया. इसके बाद युवती की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की कैद