ETV Bharat / state

कानपुर जू में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए बाड़ों में किया गया यह इंतजाम, दी जा रही खास डाइट - कानपुर जू

प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बेजुबानों पर भी मौसम का प्रभाव पड़ता है. गर्मी के चलते कानपुर जू में जानवरों के खास इंतजाम किये गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 1:35 PM IST

देखें पूरी खबर

कानपुर : इन दिनों जो दर्शक कानपुर जू में आ रहे हैं, वह यहां के वन्यजीवों का अनूठा अंदाज देखकर बेहद खुश हैं. वैसे तो मौसम में पारे का ग्राफ दिनोंदिन चढ़ता जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे गर्मी दूर रहे. इसके लिए कानपुर जू के प्रशासनिक अफसरों ने वन्यजीवों के बाड़े (खुले मैदान वाला भाग) में रेन वॉटर गन लगवा दी हैं. बौछार में भीगकर जू के बाघ, भालू, शेर गर्मी को दूर भगा रहे हैं. जितने हिस्से में पानी की बौछार पड़ती है, उतने हिस्से में ये वन्यजीव खूब घूमते-टहलते हैं. दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. सूरज की तेज तपिश से बचने के लिए जो मिट्टी गीली हो जाती है, उस पर घंटों बैठे रहते हैं. फिर शाम में जब हवा चलती है तो यह वन्यजीव खाना खाने के लिए अंदर वाले बाड़े में पहुंचते हैं.

जानवरों के लिए खास इंतजाम
जानवरों के लिए खास इंतजाम
बाड़े में जानवर
बाड़े में जानवर

रस वाले फल खा रहे, कूलर की ठंडी हवा कर रही कूल : इस पूरे मामले पर जू के चिकित्सक डा.अनुराग सिंह ने बताया कि 'कानपुर जू के वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए जहां उनके बाड़े में रेन वॉटर गन लगाई गई हैं. वहीं, उनके खानपान में भी बदलाव किया गया है. उन्हें अधिक से अधिक रस वाले फल दिए जा रहे हैं. पानी के साथ मिनरल्स व विटामिंस के घोल दिए जा रहे हैं. जो वन्यजीव मांसाहारी हैं, उनकी डाइट भी कम की गई है. गैंडा को मीठी ज्वार (हरी चरी) के साथ केला खिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया, इसके अलावा जब वन्यजीव अंदर वाले बाड़े में पहुंचते हैं तो उनके लिए कूलर लगाए गए हैं, जिससे वह ठंडी हवा में रह सकें.'

बाड़ों में लगाई गई रेन वॉटर गन
बाड़ों में लगाई गई रेन वॉटर गन
कानपुर जू में बाड़े में जानवर
कानपुर जू में बाड़े में जानवर
यह भी पढ़ें

देखें पूरी खबर

कानपुर : इन दिनों जो दर्शक कानपुर जू में आ रहे हैं, वह यहां के वन्यजीवों का अनूठा अंदाज देखकर बेहद खुश हैं. वैसे तो मौसम में पारे का ग्राफ दिनोंदिन चढ़ता जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे गर्मी दूर रहे. इसके लिए कानपुर जू के प्रशासनिक अफसरों ने वन्यजीवों के बाड़े (खुले मैदान वाला भाग) में रेन वॉटर गन लगवा दी हैं. बौछार में भीगकर जू के बाघ, भालू, शेर गर्मी को दूर भगा रहे हैं. जितने हिस्से में पानी की बौछार पड़ती है, उतने हिस्से में ये वन्यजीव खूब घूमते-टहलते हैं. दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. सूरज की तेज तपिश से बचने के लिए जो मिट्टी गीली हो जाती है, उस पर घंटों बैठे रहते हैं. फिर शाम में जब हवा चलती है तो यह वन्यजीव खाना खाने के लिए अंदर वाले बाड़े में पहुंचते हैं.

जानवरों के लिए खास इंतजाम
जानवरों के लिए खास इंतजाम
बाड़े में जानवर
बाड़े में जानवर

रस वाले फल खा रहे, कूलर की ठंडी हवा कर रही कूल : इस पूरे मामले पर जू के चिकित्सक डा.अनुराग सिंह ने बताया कि 'कानपुर जू के वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए जहां उनके बाड़े में रेन वॉटर गन लगाई गई हैं. वहीं, उनके खानपान में भी बदलाव किया गया है. उन्हें अधिक से अधिक रस वाले फल दिए जा रहे हैं. पानी के साथ मिनरल्स व विटामिंस के घोल दिए जा रहे हैं. जो वन्यजीव मांसाहारी हैं, उनकी डाइट भी कम की गई है. गैंडा को मीठी ज्वार (हरी चरी) के साथ केला खिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया, इसके अलावा जब वन्यजीव अंदर वाले बाड़े में पहुंचते हैं तो उनके लिए कूलर लगाए गए हैं, जिससे वह ठंडी हवा में रह सकें.'

बाड़ों में लगाई गई रेन वॉटर गन
बाड़ों में लगाई गई रेन वॉटर गन
कानपुर जू में बाड़े में जानवर
कानपुर जू में बाड़े में जानवर
यह भी पढ़ें
Last Updated : Jun 13, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.