कानपुर: नेशनल हाईवे-24 पर शनिवार की दोपहर भीषण जाम लग गया. इस जाम में एम्बुलेंस सहित तमाम आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन फंस गए. लॉकडाउन के बीच जाम लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है. महानगर कानपुर और उन्नाव की सीमा पर इस तरह की समस्या अब रोज हो रही है.
![kanpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-nh24-jam-pkg-up10051_16052020131527_1605f_1589615127_107.jpg)
जाजमऊ गंगा पुल पर जाम
लॉकडाउन-3 के दौरान थोड़ी रियायत कानपुर नगर को भी दी गई है. इस वजह से लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. लॉकडाउन के मद्देनजर उन्नाव-कानपुर बॉर्डर स्थित जाजमऊ गंगा पुल पर पुलिस वाहनों को चेकिंग करने के लिए रोकती है, जिस कारण आए दिन कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है.
इस भीषण जाम में एम्बुलेंस, पुलिस सहित कई जरूरी वाहन फंस गए. वहीं गैर राज्यों से पलायन कर रहे आ रहे हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक भी फंस रहे. गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच घंटों लगे जाम से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.